राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजस्थान CID की मध्य प्रदेश में बड़ी कार्रवाई, 2 करोड़ रुपये का गांजा बरामद...तस्कर गिरफ्तार - Rajasthan cID Action in Guna of Madhya Pradesh

राजस्थान सीआईडी क्राइम ब्रांच ने मध्य प्रदेश के गुना में (Rajasthan CID Action in Guna of MP) करीब 1000 किलो गांजा बरामद किया है. इसके साथ ही गुना पुलिस ने एक तस्कर को गिरफ्तार किया है.

Hemp Smuggling in Rajasthan
Hemp Smuggling in Rajasthan

By

Published : Nov 28, 2022, 5:37 PM IST

Updated : Nov 28, 2022, 10:27 PM IST

जयपुर. राजस्थान पुलिस की सीआईडी क्राइम ब्रांच की टीम ने मध्य प्रदेश के गुना थाना इलाके में स्थानीय पुलिस की सहायता से (Rajasthan CID Action in Guna of MP) बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. टीम ने राजस्थान नंबर के एक ट्रक में जलपाईगुड़ी से तस्करी कर लाया जा रहा 1000 किलो गांजा पकड़ा है. बरामद मादक पदार्थ की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 2 करोड़ रुपये है. गुना पुलिस ने ट्रक सवार तस्कर को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया है.

अतिरिक्त महानिदेशक डॉ. रवि प्रकाश मेहरडा ने सोमवार को बयान जारी कर मामले का खुलासा किया है. मेहरडा ने बताया कि रविवार को सीआईडी क्राइम ब्रांच की टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि झालावाड़ निवासी तस्कर महेंद्र सिंह ने राजस्थान में सप्लाई (Hemp Smuggling in Rajasthan) के लिए अवैध मादक पदार्थ की बड़ी खेप मंगवाई है. सूचना पर डीआईजी राहुल प्रकाश के निर्देशन एवं क्राइम ब्रांच के डीएसपी पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ के सुपरविजन में एक विशेष टीम गठित की गई.

पढ़ें. Jaipur Police Action : पेड़-पौधों की आड़ में गांजे की तस्करी, पुलिस ने लावारिस ट्रक से डेढ़ करोड़ का गांजा किया जब्त

एडीजी डॉ. मेहरडा ने बताया कि टीम सरकारी गाड़ी से एमपी रवाना हुई. सूचना के अनुसार पीछा कर रही सीआईडी टीम ने गुना से कुछ दूरी पहले राजस्थान नंबर के संदिग्ध ट्रक को रुकवाना चाहा. इस पर ट्रक सवार तस्कर ने पुलिस जीप पर ट्रक चढ़ाने की कोशिश की और भागने लगा. इंस्पेक्टर राम सिंह नाथावत ने गुना थाना पुलिस को सूचना दी और आगे नाकाबंदी करवाया गया. गुना बाइपास प्रसार भारती दूरदर्शन केंद्र के सामने नाकाबंदी में लोकल पुलिस ने ट्रक को रोक लिया. पीछा करती सीआईडी की टीम भी वहां पहुंच गई. राजस्थान नंबर के ट्रक में रबर मटेरियल भरा हुआ था, जिसके नीचे गांजा के पैकेट छुपाए हुए थे.

एडीजी ने बताया कि तलाशी में 10-10 किलो के कुल 100 पैकेट मिले, जिनमें 1000 किलो गांजा भरा (1000 kg of hemp recovered) हुआ था. ट्रक सवार तस्कर बद्रीलाल यादव पुत्र गंगाराम (41) निवासी गांव रतन खेड़ी थाना आगर मालवा मध्य प्रदेश से पूछताछ की गई. पूछताछ में तस्कर ने बताया कि वो जलपाईगुड़ी के पास माता बंगा क्षेत्र से गांजा झालावाड़ के दाता का खेड़ा निवासी महेंद्र सिंह पुत्र तूफान सिंह, आगर मध्य प्रदेश निवासी कमल सिंह और चेन सिंह ठाकुर के लिए ला रहा था. अवैध मादक पदार्थ से भरा ट्रक जब्त कर तस्कर को गुना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आगे की कार्रवाई गुना पुलिस की ओर से की जा रही है.

चित्तौड़गढ़ में 1 किलो अफीम जब्त :साडास थाना पुलिस ने सोमवार को नाकाबंदी के दौरान एक मोटर साइकिल सवार से एक किलो अफीम जब्त की है. इसकी कीमत बाजार में करीब 5 लाख बताई जा रही है. मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यन्त ने बताया कि सोमवार को मुखबीर की सूचना पर साडास बस स्टेण्ड से आगे सुरजनियास रोड पर नाकाबंदी की गई. इस दौरान मोटर साइकिल सवार एक व्यक्ति को रुकवा कर तलाशी ली गई. इस दौरान आरोपी आकोडिया (घोडी गांव) थाना पारसोली निवासी भैरूलाल (35) पुत्र रतनलाल धाकड के कब्‍जे से 01 किलोग्राम अवैध अफीम बरामद की गई. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.

Last Updated : Nov 28, 2022, 10:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details