जयपुर.राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार के तीसरे कार्यकाल की दूसरी सालगिरह पर आयोजित मीडिया संवाद में शुक्रवार को पूर्व उपमुख्यमंत्री और कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष रहे सचिन पायलट की बगावत से जुड़ा मसला छाया रहा. पत्रकारों की तरफ से पूछे गये सवाल को लेकर गहलोत ने कहा कि सचिन पायलट और कांग्रेस का हर कार्यकर्ता पार्टी के लिये ऐसेट है और पार्टी उन्हें खोना नहीं चाहती.
मीडिया संवाद में मुख्यमंत्री बोले- पार्टी के लिए हर कार्यकर्ता एसेट गौरतलब है कि बीते दिनों कांग्रेस में बगावत और सचिन पायलट की मुखर होकर अशोक गहलोत से नाराज़गी के चर्चे देश के सियासी जगत की सुर्खियों मे शुमार हुए थे. ऐसे में सीएम अशोक गहलोत को सरकार बचाने के लिये खासा मशक्कत करनी पड़ी थी. दोनों नेताओं की तरफ से दिल्ली में आला कमान के सामने जमकर आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला चला था और इसके बाद सचिन पायलट को उप मुख्यमंत्री और पार्टी प्रदेशाध्यक्ष का पद गंवाना पड़ा था. तो उनके समर्थन में खड़े हुए दो मंत्रियों ने भी अपनी कुर्सी गंवाई थी. वहीं बागी विधायकों को भी कठघरे में खड़ा होना पड़ा. वहीं सचिन पायलट को प्रदेश प्रभारी अजय माकन का कांग्रेस के लिए एसेट बताने को लेकर भी उन्होंने कहा कि अजय माकन ने गलत नहीं कहा. कांग्रेस का छोटा कार्यकर्ता कांग्रेस का छोटा एसेट होता है और बड़ा कार्यकर्ता और नेता बड़ा एसेट.
पढ़ें-मुख्यमंत्री गहलोत ने भाजपा पर लगाया सरकार गिराने का आरोप
राजस्थान सरकार के दो साल पूरे होने के उपलक्ष में हुए संवाद कार्यक्रम में अशोक गहलोत ने जैसलमेर के होटल में सरकार की बाड़ेबंदी से बाद के किस्से का जिक्र करते हुए फिर से फोरगिव एंड फॉरगेट जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया. उन्होंने कहा कि प्रदेश की सियासी उठापठक के बाद जब कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व ने जो फैसला लिया, उसके बाद उन्होंने भूलो और माफ करो के रास्ते को अपना लिया. इस बारे में सफाई देते हुए गहलोत बोले कि मैं और वर्तमान प्रदेश प्रभारी अजय माकन जब दिल्ली बात कर रहे थे, मैंने तभी कह दिया था कि फोरगिव एंड फॉरगेट. गहलोत बोले कि ये एक लाइन का संदेश सियासी समझ रखने वालों के लिये काफी है और जो इस बात को नहीं समझते हैं , मैं उनको अनाड़ी कहूंगा. गहलोत बोले कि मैं यहां तक कहूंगा कि अगर मैंने कोई गलती की है, तो उसे भी भूलो और माफ करो.
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के ताजा बयान को सियासी हलको में सुलह की कोशिश के रूप में देखा जा रहा है. जिस तरह से शुक्रवार दोपहर को भरतपुर में महाराजा सूरजमल के बलिदान दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में सचिन पायलट और उनके समर्थक कांग्रेस विधायकों ने शिरकत की है. वह भी पायलट के शक्ति प्रदर्शन और जल्द होने वाली राजनीतिक नियुक्तियों के साथ-साथ संगठन और सरकार के विस्तार में अपने समर्थक नेताओं को हिस्सा दिलाने की कवायद से जोड़कर देखा जा रहा है. ईटीवी भारत लगातार दिल्ली में अजय माकन के साथ बीते दिनों हुई प्रदेश के नेताओं से मुलाकात की खबरों को प्रमुखता से दिखा रहा था.