राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कैबिनेट की बैठक में हुए अहम फैसले, 100 दिन की कार्य योजना और RAS मेंस की तारीख को बढ़ाने पर हुआ निणर्य - Assembly From Tomorrow

Rajasthan Cabinet Meeting, भजनलाल सरकार की पहली कैबिनेट की बैठक गुरुवार को विधि-विधान और पूजा पाठ के साथ शुरू हुई. कैबिनेट की बैठक से पहले स्वस्ति वाचन करवाया गया. मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री, मंत्रियों और अधिकारियों को तिलक भी लगाया गया. बैठक में कई बड़े फैसले लिए गए.

Rajasthan Cabinet Meeting
विधानसभा सत्र से पहले कैबिनेट बैठक

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 18, 2024, 8:27 AM IST

Updated : Jan 18, 2024, 1:28 PM IST

महंत राधेश्याम शर्मा ने क्या कहा, सुनिए...

जयपुर.मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए, जिसमें 100 दिन की कार्य योजना का अनुमोदन किया गया. इसके साथ ही मीसा बंदी की फिर से पेंशन शुरू करने का निर्णय लिया गया है. इसके साथ कैबिनेट की बैठक में RAS मेंस की तारीख को बढ़ाने को लेकर आंदोलन कर रहे अभ्यर्थियों की मांग को मानते हुए परीक्षा तिथि को बढ़ाने का निर्णय लिया गया है.

बैठक में केंद्र सरकार की ओर से जीएसटी काउंसिल की ओर से किए गए संशोधन को भी राज्य सरकार ने भी अनुमोदित कर दिया है. बैठक में 19 जनवरी को विधानसभा में राज्यपाल की ओर से पढ़े जाने वाले अभिभाषण को भी अनुमोदित किया गया है. इसके साथ विधायक कार्यों को भी अनुमोदित कर दिया गया है.

पढ़ें :मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को मिली जान से मारने की धमकी, जयपुर सेंट्रल जेल के दो वार्डन सस्पेंड

इन बातों की थी चर्चा : दरअसल, चर्चा थी कि AG और AAG की नियुक्ति को लेकर भी कैबिनेट में निर्णय संभव. इसके अलावा पेट्रोल-डीजल पर वैट घटाने को लेकर कमेटी गठन या अन्य कवायद भी संभव है. वहीं, पिछली सरकार के अंतिम 6 माह के निर्णयों की समीक्षा के लिए कमेटी गठित की जा सकती है. इसके अलावा खास तौर पर राममंदिर प्राण प्रतिष्ठा के दिन 22 जनवरी को अवकाश घोषित करने को लेकर कैबिनेट में अहम फैसला लिया जा सकता है. इसके अलावा विकसित भारत संकल्प यात्रा को लेकर अनौपचारिक या औपचारिक चर्चा संभव, RAS परीक्षा तिथि बढ़ाने को लेकर चर्चा संभव है. कैबिनेट में चुनाव से पहले भाजपा की जारी संकल्प पत्र को सरकार दस्तावेज बनाया जा सकता है, जिसको लेकर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी कई अपने भाषण में जिक्र कर चुके हैं.

दूसरी दोपहर 2 बजे सर्वदलीय बैठक : वहीं, विधानसभा की कार्यवाही सुचारू रूप से चले. पक्ष-विपक्ष में किस तरह का सदन में टकराव नहीं हो. इसको लेकर विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने पहल करते हुए विधानसभा सत्र से ठीक है दिन पहले सर्वदलीय बैठे बुलाई है. यह बैठक दोपहर 2:00 बजे विधानसभा में होगी. इस बैठक में सभी राजनीतिक पार्टियों के उन विधानसभा सदस्यों को आमंत्रित किया है जो चुनाव जीत कर आए हैं. इसमें प्रमुख पार्टियों के दो-दो विधायक और स्थानीय राजनीतिक दलों के एक-एक विधायक को आमंत्रित किया गया है. हालांकि, इस सर्वदलीय बैठक का राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी ने सरकार पर वादा खिलाफी का आरोप लगाते हुए बहिष्कार किया है.

तीसरी शाम 6 बजे विधायक दल की बैठक : 19 जनवरी से शुरू हो रहे विधानसभा सत्र में सरकार का मजबूती से सदन में विपक्ष का मुकाबला किया जाए और सरकार के एक महीने के काम काज को मजबूती से रखा जाए इसको लेकर बीजेपी ने विधायक दल की बैठक बुलाई है. शाम को 6 बजे प्रदेश पार्टी कार्यालय पर विधायक दल के नेता मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की अध्यक्षता में बैठक करेंगे. बैठक में प्रतिपक्ष के आरोपों पर सत्ता पक्ष की तरफ से किस तरह से जवाब दिया जाए, इसको लेकर विधायकों से चर्चा होगी. बैठक में सरकार के एक महीने की उपलब्धियों पर भी चर्चा होगी, ताकि सदन की कार्यवाही के दौरान सत्ता पक्ष के विधायक मजबूती से सदन में अपनी बात रख सके.

Last Updated : Jan 18, 2024, 1:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details