जयपुर. भजनलाल शर्मा मंत्रिमंडल में शनिवार को शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन राजभवन में हुआ. जहां 22 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली. इनमें कैबिनेट मंत्री के रूप में 12 विधायकों ने शपथ ली. इनमें डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा, गजेन्द्र सिंह खींवसर, कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़, बाबूलाल खराड़ी, मदन दिलावर, जोगाराम पटेल, सुरेश सिंह रावत, अविनाश गहलोत, जोगाराम कुमावत, हेमंत मीणा, कन्हैयालाल चौधरी और सुमित गोदारा ने शपथ ली. वहीं राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार के रूप में 5 विधायकों ने शपथ ली. इनमें संजय शर्मा, गौतम कुमार दक, झाबर सिंह खर्रा, सुरेन्द्र पाल सिंह टीटी और हीरालाल नागर ने शपथ ली. वहीं राज्यमंत्री के रूप में ओटाराम देवासी, डॉक्टर मंजू बाघमार, विजय सिंह चौधरी, कृष्ण कुमार बिश्नोई और जवाहर सिंह बेढम ने शपथ ली.
जातीय और क्षेत्रीय संतुलन पर रहा जोर: भजनलाल शर्मा की टीम में पूरी तरह से जातिगत और क्षेत्रीय संतुलन नजर आया. इस दौरान मेवाड़, मारवाड़ और ब्रज के नेताओं को तवज्जो दी गई. तो अन्य क्षेत्रों से भी जीतकर आये विधायकों को शामिल किया गया. जातिगत लिहाज से ब्राह्मण मुख्यमंत्री के अलावा संजय शर्मा को स्वतंत्र प्रभार वाला मंत्री बनाया गया. इसी तरह से दलित उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा के अलावा मदन दिलावर और मंजू बाघमार को मंत्री बनाया गया. जबकि डॉक्टर किरोड़ीलाल मीणा, बाबूलाल खराड़ी और हेमंत मीणा आदिवासी समुदाय का प्रतिनिधित्व करेंगे, तो राजपूत समाज से दिया कुमारी को उपमुख्यमंत्री बनाने के साथ ही राज्यवर्धन सिंह और गजेंद्र सिंह खींवसर को मंत्री बनाया गया है.
पिछड़ी जातियों को भजनलाल शर्मा के मंत्रिमंडल में प्रमुखता के साथ स्थान दिया गया. इसमें 4 जाट विधायकों में कन्हैयालाल चौधरी, सुमित गोदारा, झाबर सिंह खर्रा और विजय सिंह चौधरी को मौका मिला. इसी तरह से अन्य पिछड़ी जातियों से जोगाराम पटेल, अविनाश गहलोत, जोराराम कुमावत, हीरालाल नागर, ओटाराम देवासी और कृष्ण कुमार बिश्नोई मंत्री बने, तो इकलौते गुर्जर चेहरे के रूप में जवाहर सिंह बेढम को इस मंत्रिमंडल में शामिल किया गया. वैश्य समाज से एक मात्र मौका सादड़ी से विधायक गौतम कुमार दक को दिया गया. रावत समाज से मगरा बेल्ट में इस बार पुष्कर से लगातार जीत रहे सुरेश रावत को भी मंत्री बनाया गया है.