राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

'महामंथन' के बाद मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर फिर चर्चा तेज - CM Bhajanlal sharma

Rajasthan Cabinet Expansion, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के साथ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी, सह प्रभारी विजया राहटकर और पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ की बुधवार देर रात को लंबी बैठक हुई. मुख्यमंत्री कार्यालय पर हुई इस बैठक के बाद अब मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चा को फिर से बल मिला है.

meeting for cabinet expansion in rajasthan
सीएम भजनलाल के साथ मीटिंग

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 28, 2023, 10:52 AM IST

जयपुर. राजस्थान में भाजपा सरकार के मंत्रिमंडल का विस्तार कब होगा ? इसको लेकर राजनीतिक गलियारों से लेकर ब्यूरोक्रेसी और आम जनता के बीच में भी ये चर्चा का विषय है. मंत्रिमंडल विस्तार का इंतजार लंबा होता जा रहा है. इस बीच बुधवार को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी, सह प्रभारी विजया राहटकर और पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने मुख्यमंत्री कार्यालय पहुंच कर मुलाकात की. 3 घंटे चली इस मुलाकात के कई मायने निकाले जा रहे हैं. माना जा रहा है कि डिनर के साथ हुई इस मुलाकात में मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर चर्चा हुई है.

इस दिन मंत्रिमंडल विस्तार संभव :प्रदेश में भाजपा सरकार बने लगभग 25 दिन पूरे होने को है. वहीं, मुख्यमंत्री को शपथ लिए हुए भी 15 दिन पूरे होने वाले हैं. ऐसे में अब तक मंत्रिमंडल का विस्तार नहीं होने पर कांग्रेस तो सवाल उठा ही रही है, साथ ही आम जनता और ब्यूरोक्रेसी में भी इसी बात की चर्चा है कि कब सीएम अपनी टीम सामने लेकर आएंगे. हालांकि, अब इस बीच बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं की मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से मुलाकात हुई है. 3 घंटे की इस लंबी मुलाकात के बाद माना जा रहा है कि मंत्रिमंडल विस्तार के लिए जो सूची तैयार की गई है, उस पर जाति और क्षेत्रीय संतुलन के साथ अंतिम चर्चा हो चुकी है. अब शुक्रवार या शनिवार को मंत्रिमंडल विस्तार हो सकता है.

इसे भी पढ़ें :विधानसभा स्पीकर देवनानी पहुंचे राजभवन, राज्यपाल के साथ की बैठक, मंत्रिमंडल विस्तार की सुगबुगाहट

राजभवन में तैयारियां पूरी :बता दें कि पिछले दिनों मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के दिल्ली दौरे के बाद से ही मंत्रिमंडल विस्तार की अटकलें लगाई जा रही हैं. इस बीच राजभवन में भी मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर लगभग सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है. राजभवन परिसर में मंत्रिमंडल विस्तार समारोह को लेकर पांडाल तैयार कर लिया गया है. माना जा रहा है कि अगले एक-दो दिन में मंत्रिमंडल का विस्तार हो सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details