जयपुर. राजस्थान विधानसभा में मंगलवार को विधायक अशोक लाहोटी ने मंत्री कल्ला पर राजस्थान के स्कूलों में टीचर और महिला टॉयलेट नहीं होने के आरोप लगाते हुए चुनौती दे डाली. जिसके बाद मंत्री कल्ला ने भी लाहोटी को चुनौती देते हुए यह कह दिया कि अगर विधानसभा में कोई गलत बयानबाजी करता है तो उसे प्रिविलेज मोशन के लिए तैयार रहना चाहिए. दरअसल, राज्यपाल के अभिभाषण पर बहस में भाग लेते हुए लाहोटी ने कहा कि मेरे विधानसभा सांगानेर में 50 सरकारी स्कूल हैं, जिनमें से 12 अंग्रेजी माध्यम के स्कूल हैं. इन स्कूलों के हालात क्या हैं, उसे दिखाने के लिए मेरे पास वीडियो है. अगर विधानसभा इजाजत दे तो मैं उसे विधानसभा में दिखा सकता हूं.
लाहोटी ने कहा कि अंग्रेजी स्कूल का केवल नाम बदला है, रंग करने का पैसा भी सरकार ने नहीं भेजा. नाम अंग्रेजी माध्यम का लेकिन एक भी अंग्रेजी माध्यम का शिक्षक नहीं दिया. स्कूल में टॉयलेट नहीं दिया, पीने का पानी नहीं दिया और किताबें नहीं दी. लहोटी के आरोप सुनकर मंत्री बीडी कल्ला खड़े हुए तो लाहोटी ने उन्हें कहा कि मंत्री जी सुनने का माद्दा रखें. खड़े होकर कुछ बोलें तो सोच समझकर ही बोलें. मैं सदन में डिबेट करने के लिए तैयार हूं और आंकड़े साथ में लाया हूं. लाहोटी ने कहा कि आप सच बोलते हैं, लेकिन एक भी शिक्षक अगर अंग्रेजी माध्यम का दिया है तो ईमानदारी से बता दें.
पढ़ें :Paper leak case in Assembly : बीजेपी का सवाल- डबल लॉक की चाबी का डाकू क्यों नहीं पकड़ा ?
इसके आगे कल्ला को सौगंध देते हुए लाहोटी ने कहा कि आप को बच्चों की सौगंध है. सौगंध खाकर बता दो, राजस्थान में 66 प्रतिशत सरकारी स्कूलों में पद खाली हैं. इस पर मंत्री शकुंतला रावत खड़ी हुईं और कहा कि बाल-बच्चों की सौगंध क्यों खा रहे हैं. ये क्या है ? अगर बात करनी है तो योजनाओं की बात करें. इसके आगे बोलते हुए लाहोटी ने कहा कि राजस्थान की 68 हजार स्कूलों में महिलाओं के लिए टॉयलेट नहीं है. लाहोटी अपने साथ लाई ररपोर्ट को लहराते हुए कहते दिखे कि यह मैं नहीं, रिपोर्ट कह रही है कि राजस्थान के 29 हजार स्कूलों में बिजली का कनेक्शन नहीं है. मैं गलत कह रहा हूं तो आप शपथ दे दो, मैं भी विधानसभा में शपथ लेने को तैयार हूं.