संयम लोढ़ा ने केंद्र पर साधा निशाना जयपुर. राजस्थान विधानसभा में सोमवार को बजट सत्र में वाद विवाद के दौरान निर्दलीय विधायक संयम लोढ़ा ने बढ़ते कर्ज को लेकर केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने यहां तक कह दिया कि जिस हिसाब से कर्जा बढ़ रहा है, हमें भी कहीं श्रीलंका के पास ले जाकर डुबो न दिया जाए.
उन्होंने कहा कि 56 इंच की छाती वाले उस महान आत्मा से भी कभी भाजपा के लोग सवाल करें कि 2019-20 में भारत सरकार पर जीडीपी का 50.90 फीसदी कर्ज था. ये बढ़ कर 2020-21 में 61.01%, 2021-22 में 57.3%, 2022-23 के रिवाइज एस्टीमेंट में 55.89% और इस साल बढ़कर 56.16 परसेंट हुआ है. उन्होंने कहा कि देश के माननीय प्रधानमंत्री को श्रीलंका का उदाहरण दें कि राजस्थान तो ठीक हालत में है. एफआरबीएम एक्ट की पालना कर रहा है, लेकिन भारत सरकार खुद कहां खड़ी है. कहीं ऐसा न हो कि श्रीलंका के करीब हमसब को लेकर डूब जाएं.
पढ़ें. विधायक संयम लोढ़ा का आरोप, हमारे फोन पर नहीं बजरी माफिया के बुलाने पर सबसे पहले आती है पुलिस
10 साल में क्यों गाय को राष्ट्रीय पशु नहीं बनाया : संयम लोढ़ा ने सदन में कहा कि 10 साल हो गए मोदी सरकार को आए हुए, क्या गौ माता को राष्ट्रीय पशु नहीं घोषित करना चाहिए था? क्या गौ माता की हत्या के लिए राष्ट्रीय कानून नहीं लाना चाहिए? ये बड़ा प्रश्न है जिसका जवाब देश की जनता को भाजपा को देना चाहिए, लेकिन आप राजस्थान में गौ रक्षा की बात करेंगे. संयम लोढ़ा ने कहा कि आपको शर्मिंदा होना चाहिए कि आपकी सरकार आने के बाद भारत में गौ मांस का निर्यात बढ़ा है.
राजे की गलती किसी को याद नहीं :संयम लोढ़ा ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बजट का एक गलत पन्ना पढ़ा, ये एक मानवीय भूल है. इसको लेकर प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री ने सदन में टिप्पणी की. उन्होंने कहा कि इसी सदन में 2014-15 में जब तत्कालीन मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने बजट भाषण पढ़ा था, उस लिखित भाषण को उन्होंने गलत पढ़ लिया था. 14 जुलाई को जब राजे ने परिवर्तित बजट पेश किया तो यह कहकर संशोधन करवाया कि उन्होंने 14 जुलाई को पढ़ा उसमें अशुद्धियां रह गईं. लोढ़ा ने कहा कि लिखे हुए भाषण को पढ़ने में अशुद्धि रह गईं और 8 स्थानों पर संशोधन करवाया गया. टिप्पणी करने वाले इतिहास में भी झांक लें.
पढ़ें. CP Joshi Questions Government: स्पीकर ने लगाई मंत्रियों की क्लास! सरकार को भी दी नसीहत
संयम लोढ़ा ने पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे पर गलत आंकड़े पेश करने का भी आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि 3 दिन पहले ट्विटर पर पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने राजस्थान का कर्ज 7 लाख करोड़ बता दिया, जो तथ्यात्मक रूप से गलत है. लोढ़ा ने भाजपा को चुनौती देते हुए कहा कि आपकी सरकार के 5 साल और इस सरकार के 4 साल के कामकाज का राजस्थान में कहीं भी बहस करवा लें, मैं तैयार हूं. असत्य आंकड़ों, गलत सूचना के आधार पर सिर्फ सत्ता के लिए राजस्थान की जनता के मनोबल को कमजोर करने की कोशिश की जा रही है.
बिना नाम लिए गजेंद्र सिंह पर जुबानी हमला :संयम लोढ़ा ने सदन में आदर्श सोसाइटी और संजीवनी सोसाइटी का भी मामला उठाया. उन्होंने कहा कि इतना बड़ा घोटाला हुआ, लाखों परिवारों के पैसे इसमें फंसे हुए हैं. आज सहकारिता मंत्री के पद पर भारत सरकार के गृह मंत्री हैं. क्या इसलिए उन लोगों को बचाया जा रहा है क्योंकि वह आरएसएस से संबंधित हैं. उसके घर में आरएसएस का ऑफिस चलता था. वह आरएसएस के लोगों का खर्चा उठा रहा था. इस दौरान सदन में हंगामा हो गया.