जयपुर.मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने कार्यकाल के आखिरी बजट के जरिए प्रदेश के 8 लाख कर्मचारियों को साधने की कोशिश की है. सीएम ने इस बजट में कर्मचारियों का विशेष ध्यान रखा और कई अहम घोषणाएं की, जिससे प्रदेश के कर्मचारियों को लाभ होगा. ये घोषणाएं इस प्रकार से हैं. सीएम ने कहा- राज्य में ओपीएस का दायरा बढ़ाया जाएगा. अब निगम, बोर्ड, आयोग और विश्वविद्यालय के कर्मचारियों को भी ओपीएस का लाभ दिया जाएगा. दावा किया की कि इससे 90 हजार कर्मचारियों को फायदा होगा.
प्रमोशन को लेकर घोषणा-सीएम ने कर्मचारियों के लिए पदोन्नति में नए स्केल की घोषणा भी की है. आर यू एच एस में ओपीडी की निर्धारित सीमा भी तय करने की बात सीएम ने सदन में कही. उन्होंने कहा कि सीमा 20,000 से बढ़ाकर 30,000 की गई है. वहीं राज्य में महात्मा गांधी मिनिमम गारंटी योजना को लागू किया जाएगा. इसके अलावा राजस्थान में 30 हजार सफाईकर्मियों की भर्ती की जाएगी. घोषणा की कि जयपुर में जेएनवी मीडिया सेंटर एंड हब बनाया जाएगा. इसके अलावा संविदाकर्मी भी स्थायी किए जाएंगे.