जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने आखिरी बजट में राज्य के निगम और बोर्ड कर्मचारियों पर भी मेहरबानी की है. इस बजट में सीएम गहलोत ने राज्य में बचे निगम और बोर्ड के 1 लाख से अधिक कर्मचारियों को ओल्ड पेंशन स्कीम का तोहफा दिया है. गहलोत ने अपने बजट भाषण में कहा कि बोर्ड, निगम और ऑटोनॉमस कर्मचारियों को भी ओल्ड पेंशन स्कीम का लाभ मिलेगा.
कर्मचारियों को OPS का तोहफा: सीएम ने अपने पिछले बजट में राज्य कर्मचारियों को ओल्ड पेंशन स्कीम का लाभ देने की घोषणा की थी, लेकिन राज्य के निगम और ऑटोनॉमस कर्मचारियों को इससे बाहर रखा था, जिसके बाद से लगातार कर्मचारी मांग कर रहे थे कि बाकी बचे कर्मचारियों को भी ओल्ड पेंशन स्कीम का लाभ मिले. सीएम गहलोत ने अपने आखिरी बजट में इन शेष बचे एक लाख से अधिक कर्मचारियों को ओल्ड पेंशन स्कीम का लाभ देने की घोषणा की.
पढ़ें:Rajasthan Budget 2023: किसानों को प्रति माह 2000 यूनिट फ्री बिजली की घोषणा
पदोन्नति का तोहफा: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश के उन कर्मचारियों को भी तोहफा दिया है, जिनको 1995-96 के बाद कोई पदोन्नति नहीं हुई मिली थी. गहलोत ने कहा कि यह वह कर्मचारी हैं जो लंबे समय से एक ही पद पर काम कर रहे हैं. ऐसे कर्मचारियों के पदोन्नति के अवसर मिल सकेंगे. साथ ही गहलोत ने कर्मचारियों की स्पेशल पे-स्किल में भी वृद्धि करने की घोषणा की.
पढ़ें:Rajasthan Budget 2023: सीएम गहलोत ने की गैस, बिजली, पानी और स्वास्थ्य से जुड़ी ये बड़ी घोषणाएं
नए जिलों की घोषणा नहीं हुई: उम्मीद की जा रही थी कि सीएम गहलोत अपने आखिरी बजट में प्रदेश में 5 से 6 नए जिलों की घोषणा कर सकते हैं, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. हालांकि, गहलोत ने सदन में बजट पेश करते हुए कहा कि नए जिले बनाने के प्रस्ताव आए हुए हैं. नए जिलों के गठन के लिए पूर्व आईएएस रामलुभाया की अध्यक्षता में कमेटी बनाई गई है. कमेटी प्रस्ताव पर अध्ययन कर रही है. कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर सरकार आगे आने वाले समय मे कोई निर्णय लेगी.