जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत शुक्रवार को कार्यालय में अपने वर्तमान कार्यकाल का आखिरी बजट पेश कर रहे हैं. सीएम ने इस दौरान राज्य में नए अस्पताल खोलने की घोषणा की. उन्होंने कहा कि प्रतापगढ़ जालौर और राजसमंद में राज्य के खर्चे से मेडिकल कॉलेज खोले जाएंगे. मेडिकल कॉलेज खोलने पर 1000 करोड़ का खर्च आएगा. साथ ही जोधपुर में 500 करोड़ की लागत से मारवाड़ हेल्थ यूनिवर्सिटी की घोषणा की गई. सीएम ने कहा कि जयपुर चाकसू में सेंटर फॉर एक्सीलेंस इन पंचकर्म कॉलेज आएगा. आयुष चिकित्सा को लेकर नए संस्थानों की घोषणा की गई. एक दर्जन से ज्यादा नए ट्रॉमा सेंटर खोले जाने का बजट में प्रस्ताव है.
पढ़ें:CM Gehlot का फार्मूला बजट तैयार, नए जिलों का गठन और ओपीएस के विस्तार की मिल सकती है सौगात
3 जिलों में मेडिकल कॉलेज खुलेंगे: सीएम ने बजट पेश करते वक्त कहा कि प्रतापगढ़, जालौर और राजसमंद राजस्थान में केवल 3 जिले मेडिकल कॉलेज से बचे हैं. इनमें मेडिकल कॉलेज राज्य सरकार बनाएगी. इस पर 1000 करोड़ का खर्च होगा. गहलोत ने कहा कि आर यू एच एस में सेंटर फोर पोस्ट कोविड रिहैबिटेशन सेंटर शुरू किया गया. मानसिक अवसाद में लोगों के लिए जयपुर जोधपुर कोटा में काउंसलिंग सेंटर शुरू होंगे. कई जिलों में नशा मुक्ति केंद्र खोले जाएंगे.