राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजस्थान Breaking News... - राजस्थान ब्रेकिंग न्यूज

राजस्थान की खबर, rajasthan breaking news

By

Published : Oct 30, 2019, 7:49 AM IST

Updated : Oct 30, 2019, 11:04 PM IST

07:28 October 30

Rajasthan Breaking news

जयपुर @ 10.27 pm

  • भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ओम प्रकाश माथुर से हनुमान बेनीवाल की मंत्रणा
  • आरएलपी के संयोजक और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल मिले माथुर से
  • हालांकि इस मुलाकात को बताया गया शिष्टाचार भेंट खींवसर जीत के बाद बेनीवाल ने लिया है माथुर से आशीर्वाद
  • लेकिन सूत्रों की माने तो  हनुमान बेनीवाल ने वर्तमान राजनैतिक परिदृश्य पर भी की है चर्चा

जयपुर @ 8.33 pm

  • जेडीए के प्रवर्तन दस्ते ने किया अतिक्रमण ध्वस्त
  • पृथ्वीराज नगर में सुविधा क्षेत्र की भूमि से हटाया अतिक्रमण
  • पटेल नगर में 1 हजार वर्ग गज पर किया गया था निर्माण
  • दस्ते ने निर्माण को किया ध्वस्त 
  • विजय नगर में सड़क पर किए निर्माण को भी हटाया

अलवर @ 8.12 pm

  • अलवर के जयपुर रोड पर कटी घाटी के पास डोली गार्डन के सामने रॉन्ग साइड चला रहे ट्रक  चालक ने  मोटरसाइकिल  सवार दो लोगों को मारी टक्कर दोनों की मौत
  • कटी घाटी से  बाइक पर अलवर की तरफ आ रहे थे और ट्रक चालक ने रॉन्ग साइड में तेज गति से बाइक को टक्कर मार दी
  • मृतक चिरंजीलाल पुत्र ख्यालीराम उम्र 65 वर्ष व मृतक रिसपाल पुत्र किशोरी लाल जाटव उम्र 45 साल निवासी देव खेड़ा m.i.a. थाना को रॉन्ग साइड में आ रहे ट्रक ने मारी टक्कर
  • जानकारी के अनुसार रिसपाल गवर्नमेंट ठेकेदारों था
  • अरावली विहार थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को अलवर के सामान्य चिकित्सालय के ट्रॉमा वार्ड में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया
  • ट्रक चालक मौके से हुआ फरार ट्रक को पुलिस ने लिया हिरासत में

कोटा  @ 7.58 pm

  • शराब पीकर अभद्रता करने के मामले में दो पुलिसकर्मी सस्पेंड
  • कांस्टेबल ओमप्रकाश और मांगीलाल को किया सस्पेंड
  • ओमप्रकाश खातौली जबकि मांगीलाल पुलिस लाइन में था तैनात
  • ग्रामीण एसपी राजन दुष्यन्त ने जारी किए आदेश
  • ग्रामीण एसपी को दोनों के बारे में मिली थी शिकायत
  • शिकायत को गंभीरता से लेते हुए लिया तुरंत एक्शन

नागौर @ 7.36 pm

  • धनतेरस के दिन नागौर के व्यापारी लूट प्रकरण
  • कोतवाली थाना पुलिस की जांच पर उठे सवाल
  • वीडियो फुटेज खंगाले लेकिन कोई सफलता नहीं मिली
  • कोतवाली पुलिस के लिये बना  साख का सवाल
  • कई सदिग्ध युवकों से हो चुकी पुछताछ

जयपुर@7:00pm 

  • SMS अस्पताल में रेजिडेंट डॉक्टर्स के कार्य बहिष्कार का मामला
  • काम पर लौटेंगे रेजिडेंट डॉक्टर्स
  • मांगे माने जाने के बाद हड़ताल की खत्म

जयपुर@4:00pm

  • राजस्थान हाईकोर्ट से बड़ी खबर
  • पहलू खान केस से जुड़ी बड़ी खबर
  • पहलू खान के खिलाफ दर्ज FIR रद्द करने के आदेश
  • पहलू खान के पुत्र इरशाद, ड्राइवर खान मोहम्मद की ओर दायर याचिका में दिये आदेश
  • गोवंश की तस्करी को लेकर दर्ज कि गई थी FIR
  • जस्टिस पंकज भण्डारी की एकलपीठ ने दिये आदेश
     

जैसलमेर@3:17PM

  • जैसलमेर के जवान की दिल्ली में मृत्यु
  • दौलत सिंह राठौड़ की हृदयाघात से हुई मौत
  • लूणा खुर्द गांव रावजी तहसील भणियाणा के निवासी थे दौलत सिंह राठौड़
  • 16 राजपुताना राइफल्स के मुख्यालय प्रशिक्षण केंद्र दिल्ली में सेवारत थे
  • कल दोपहर ड्यूटी के दौरान अचानक बिगड़ी थी तबियत
  • मिलिट्री हॉस्पिटल में डॉक्टरों ने किया मृत घोषित
  • हृदयाघात से मौत का कारण आया सामने
  • आज दोपहर बाद शव को दिल्ली से रवाना किया जाएगा
  • संभवतः रात्रि में गांव पहुचने के कारण कल सैनिक सम्मान के साथ होगा अंतिम संस्कार
     

सीकर @ 2.15 PM

  • सीकर से बड़ी खबर...
  • करोड़ों की ठगी के आरोपी और प्रिया परिवार के प्रबंधक तेजपाल नूनिया की मौत
  • नीमकाथाना कोर्ट में लाया गया था पेशी पर, इसी दौरान हार्ट अटैक से हुई मौत
  • प्रिया परिवार नाम की एमएलएम कंपनी का डायरेक्टर था तेजपाल
  • करोड़ों रुपये की ठगी का था आरोपी
  • 2011 में सीकर पुलिस ने किया था गिरफ्तार
  • उसके बाद से था जेल में बंद
  • प्रदेशभर में दर्ज हुए थे सैकड़ों मुकदमे प्रिया परिवार के खिलाफ
  • फिलहाल पुलिस ने नीमकाथाना मोर्चरी में रखवाया शव
     

किशनगढ़ (अजमेर) @ 2.00 PM

  • व्यापारी के अपहरण की नाकाम कोशिश
  • कार में  सवार होकर आए युवक
  • पैसे के लेनदेन को लेकर था विवाद
  • मदनगंज थाना पुलिस पहुंची मौके पर 
  • दो युवकों को लिया हिरासत में
  • पीड़ित कपड़ा  व्यापारी ने थाने में करवाया मामला दर्ज
  • देवडूंगरी क्षेत्र की बताई जा रही घटना 
  • सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई  वारदात
  • मदनगंज थाना पुलिस जुटी मामले की जांच में
     

जयपुर@ 1.15 PM

  • भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया का बयान
  • कहा- निकाय चुनाव में सरकार की बदनीयती दिख रही साफ
  • 19 नवंबर को हो जायेगी मतगणना
  • लेकिन सरकार एक हफ्ते बाद करवा रही है अध्यक्ष का चुनाव
  • ऐसा राजस्थान में पहले कभी नहीं हुआ
  • ऐसा लगता है सरकार प्रभाव का इस्तेमाल करेगी
  • पार्षदों को डरा-धमका कर करेगी खरीद-फरोख्त और बाड़ाबंदी 
  • अपने प्रभाव का इस्तेमाल कर फिगर बढ़ाने के लिए की सरकार ने नई कवायद
  • लेकिन जनता सरकार की बदनीयती का देगी जवाब
     

कोटा @ 11.40 AM

  • कोटा एसीबी की भीलवाड़ा जिले के बिजोलिया में बड़ी कार्रवाई
  • माइनिंग इंजीनियर गोपाल लाल बुचच और दलाल रिश्वत लेते हुए ट्रैप
  • पट्टे की रिलीज बदलने की एवज में मांगी थी रिश्वत
  • पहले 25 लाख मांगी थी रिश्वत, फिर 10 लाख में तय हुआ था सौदा
  • पहली किस्त के 4 लाख रुपए लेते हुए एसीबी ने दबोचा
  • एसीबी ने पैतृक हाउस बेगू में भी शुरू कर दी है तलाशी
  • कोटा एसीबी के कार्यवाहक अधीक्षक ठाकुर चंद्रशील कुमार ने दी जानकारी

जयपुर @ 11.00 AM

  • सीएम अशोक गहलोत से मिले बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया 
  • पूनिया बोले- अशोक गहलोत प्रदेश के मुखिया हैं   
  • राजनीतिक सौहार्द की हमारी परंपरा रही है 
  • हमारे वैचारिक मतभेद हैं, लेकिन इसका असर व्यक्तिगत संबंधों पर नहीं होता
  • आज की मुलाकात का मकसद दिवाली की रामा श्यामा था  
  • सतीश पूनिया ने की सीएम गहलोत की तारीफ 
  • कहा- गहलोत जी व्यक्तिगत रूप से अच्छे आदमी हैं  
  • सीएम गहलोत का लंबा राजनीतिक अनुभव है 
  • एक साधारण किसान के घर पैदा होकर उन्होंने राजनीति में मुकाम हासिल किया है
  • उनसे बहुत कुछ सीखने को मिलता है 
     

जयपुर @ 10.15 AM

  • SMS रेजिडेंट्स कार्य बहिष्कार से जुड़ी अपडेट
  • जार्ड ने लिया GBM में बड़ा फैसला
  • अब पूरी तरह कार्य बहिष्कार पर गए रेजिडेंट्स
  • मांगें नहीं माने जाने तक जारी रहेगा कार्य बहिष्कार
  • OPD, IPD और इमरजेंसी के मरीज सीधे तौर पर होंगे प्रभावित

जयपुर@ 8.30 AM

  • जननायक जनता पार्टी (JJP) के अजय सिंह चौटाला और पत्नी नैना सिंह जयपुर में
  • राजस्थान में अपनी पार्टी के विस्तार को लेकर करेंगे चर्चा
  • जेजेपी के राष्ट्रीय महासचिव संजय चौपड़ा से मुलाकात कर करेंगे चर्चा
  • चर्चा के बाद हरियाणा जाने का है कार्यक्रम
  • हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के पिता हैं अजय चौटाला

जयपुर @ 7.28 AM

  • गैस्ट्रोलॉजी वार्ड में रेजिडेंट से मारपीट मामला
  • देर रात तक एसएमएस मेडिकल कॉलेज में चली वार्ता विफल
  • सभी आरोपियों की गिरफ्तारी और पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था की मांग पर अड़े रहे रेजिडेंट
  • वार्ता विफल होने पर जार्ड पदाधिकारियों ने की हड़ताल जारी रखने की घोषणा
  • एसएमएस मेडिकल कॉलेज के गेट पर बुधवार को फिर होगी जीबीएम
  • रेजिडेंट GBM में घोषित करेंगे आगे की रणनीति
Last Updated : Oct 30, 2019, 11:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details