राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Breaking News...कोटा के जेके लोन अस्पताल में बच्चों की मौत के मामले में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने दिया राज्य सरकार को नोटिस - राजस्थान ब्रेकिंग न्यूज

rajasthan breaking news
राजस्थान ब्रेकिंग न्यूज

By

Published : Jan 3, 2020, 8:58 AM IST

Updated : Jan 3, 2020, 11:33 PM IST

08:47 January 03

Rajasthan Breaking News

जयपुर @ 9.23 pm

  • कोटा के जे के अस्पताल के मामले में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने लिया संज्ञान
  • राज्य सरकार को नोटिस जारी करते हुए 4 सप्ताह में मांगा जवाब
  • मुख्य सचिव को आयोग ने जारी किया नोटिस

जयपुर @ 4.23 PM
कोटा जेके लोन में शिशु मृत्यु मामले से जुड़ी बड़ी खबर 
केंद्र स्वस्थ्य मंत्रालय ने भेजी 6 सदस्य टीम 
टीम करेगी जेके लोन अस्पताल का दौरा 
केंद्र से आई हुई टीम ने स्वास्थ्य विभाग के एसीएस रोहित कुमार सिंह की और प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा वैभव गालरिया से मुलाकात
इसके बाद अब टीम जाएगी कोटा

जयपुर @ 3.00 PM  

  • पश्चिमी राजस्थान के जिलों में फिर मंडराया टिड्डी का खतरा
  • पाकिस्तान के सीमावर्ती जिलों में बड़ा टिड्डी दल देखा गया
  • कृषि मंत्री लालचंद कटारिया ने कहा
  • पाकिस्तान में बड़ा टिड्डी दल देखा गया है 
  • यह टिड्डी दल  हवा के साथ कभी भी आ सकता है
  • इसके खतरे से निपटने के लिए टीमों को सतर्क कर दिया है 
  • कृषि आयुक्त को बॉर्डर एरिया में भेजा गया है
     

जयपुर @ 2.25 PM

  • मूंग और मूंगफली के लिए 130 केंद्रों पर 10% पंजीयन सीमा बढ़ाई 
  • आज से 16 जिलों में  फिर शुरू हुआ पंजीयन
  • अजमेर भीलवाड़ा बीकानेर चूरू दोसा श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, जयपुर, जालौर, जोधपुर, नागौर, पाली, सीकर, झुंझुनू और जैसलमेर में शुरू हुआ पंजीयन
  • जालोर और दौसा में केवल मूंगफली को लेकर शुरू हुआ पंजीयन
  • जबकि शेष बचे 14 जिलों में मूंगफली और मूंग के लिए किसान करवा रहे हैं पंजीयन
  • सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने दी जानकारी
     

राजसमंद @ 1.10 PM

  • ईटीवी भारत की खबर का असर 
  • जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश राजसमंद ने नगर परिषद आयुक्त को जारी किया नोटिस 
  • कल ईटीवी भारत ने प्रमुखता के साथ खबर प्रकाशित की थी 
  • 'खुले आसमान के नीचे बीत रहे हैं रैन बसेरे का नहीं इंतजाम'
     

कोटा @ 11.30 AM

  • चिकित्सा मंत्री का घेराव करने पहुंचे भाजपा कार्यकर्ताओं को पुलिस ने लिया हिरासत में
  • भाजपा कार्यकर्ता नमन शर्मा हरीश राठौड़ और धीरज मीणा सहित एक दर्जन को किया पुलिस ने गिरफ्तार
  • जेके लोन अस्पताल परिसर में काले झंडे दिखाने के नियत से पहुंचे थे भाजपा कार्यकर्ता
  • करीब 1 घंटे बाद चिकित्सा मंत्री पहुंचेंगे जेके लोन अस्पताल के दौरे पर
     

अजमेर @ 8.55 AM

  • प्राध्यापक भर्ती परीक्षा आज से
  • अजमेर के 56 केंद्रों पर होगी परीक्षा
  • 5 हजार पदों के लिए होगी परीक्षा
  • 6 लाख से अधिक अभ्यर्थी देंगे परीक्षा
  • 13 जनवरी तक होगी परीक्षा
  • सभी संभाग मुख्यालयों पर 581 केंद्रों पर होगी परीक्षा
  • जयपुर में 222 व अजमेर में 56 केंद्रों पर होगी परीक्षा

डूंगरपुर @ 8.30 AM 

  • निर्माणाधीन मकान से 114 कार्टन अवैध शराब जब्त
  • बिछीवाड़ा थाना पुलिस ने पावड़ा घाटी में की कार्रवाई 
  • करीब 6 लाख कीमत की है शराब
  • पुलिस ने मकान मालिक के खिलाफ दर्ज किया मामला 
  • फरार मकान मालिक की तलाश जारी
  • जयपुर @ 8.00 AM
  • कोटा जेकेलोन अस्पताल बच्चों की मौत का मामला 
  • आज पहुंचेंगे अस्पताल चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा 
  • लेकिन उस पर भाजपा ने खड़े किए सवाल 
  • भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने ट्विटर के जरिए किया गहलोत सरकार पर वार
  • लिखा - बच्चों की मौत पर राज्य सरकार का रवैया है अफसोसजनक और शर्मनाक 
  • आगे लिखा - प्रत्यक्ष को प्रमाण कहां 
  • गहलोत साहब ! आपके मंत्री 20 दिन बाद पहुंच रहे हैं
  • साथ ही लिखा - अभिनंदन जुल्मी सरकार
Last Updated : Jan 3, 2020, 11:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details