ETV Bharat / state
Breaking News..कोटाः जेके लोन अस्पताल में बच्चों के मौत के मामले में अस्पताल अधीक्षक को पद से हटाया - etv bharat breaking
राजस्थान की खबर
By
Published : Dec 27, 2019, 9:13 AM IST
| Updated : Dec 28, 2019, 3:43 AM IST
जयपुर @ 11.15 pm
- कोटा के जेके लोन अस्पताल में बच्चों की मौत का मामला
- कोटा जेकेलोन अस्पताल अधीक्षक डॉ एच एल मीणा को पद से हटाया
- कोटा मेडिकल कॉलेज के प्रोफेसर सुरेश दुलारा को अधीक्षक का दिया चार्ज
- मुख्यमंत्री के निर्देश पर जेके लोन अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे थे चिकित्सा शिक्षा सचिव
- निरीक्षण के दौरान अस्पताल में मिली कई तरह की लापरवाही
जयपुर @ 09.51 pm
- भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पद पर सतीश पूनिया के निर्वाचन पर वसुंधरा राजे ने दी शुभकामनाएं
- ट्विटर के जरिए दी शुभकामनाएं
- लिखा मुझे विश्वास है कि आप के निर्वाचन से भाजपा कार्यकर्ताओं में जोश व उत्साह का संचार होगा
दौसा @ 9.10 pm
- जिले के लालसोट उपखंड के अनुपुरा गांव में बोरवेल में गिरी 17 वर्षीय बालिका के मामले में नया मोड़ आया सामने
- बालिका को दौसा पुलिस ने जयपुर से किया दस्तयाब
- बालिका के बोरवेल में गिरे होने की खबर के बाद से लगातार रेस्क्यू के चलते जारी है खुदाई
जोधपुर @ 6.00 pm
- जोधपुर एयरपोर्ट पर आतंकी की सूचना
- सूचना पर पुलिस के आलाधिकारी सहित जवान पहुँचे एयरपोर्ट
- डीसीपी ईस्ट ओर QRT की टीम भी पहुँची मौके पर
- एयरपोर्ट अथॉरिटी ओर पुलिस ने की संयुक्त मॉकड्रिल
- डीसीपी द्वारा चेक किया गया रेस्पॉन्स टाइम
जयपुर @ 5.37 pm
- जयपुर विकास प्राधिकरण
- साढे ग्यारह करोड का नीलाम किया प्राईम लोकेशन पर व्यावसायिक भूखण्ड
- दिसम्बर में 40 भूखण्डों की नीलामी से मिला 48 करोड का राजस्व
जयपुर @ 5.09 pm
- एयरपोर्ट CISF की ओर से दिव्यांगजनों के लिए सेमिनार,
- CISF कमांडेंट वाईपी सिंह ने बताया,
- एयरपोर्ट पर जब कृत्रिम पैर या हाथ लगे यात्री यात्रा करते हैं,
- हमारे जवानों को इस बारे में प्रशिक्षित किया जाता है कि-
- वे ऐसे यात्री के साथ बेहतर व्यवहार करें ताकि वे हर्ट न हों
- जयपुर एयरपोर्ट पर इन यात्रियों का विशेष ध्यान रखा जाता है
जयपुर @ 4.51 pm
- राज्य खेल के आयोजन से जुड़ी खबर
- अब उद्घाटन समारोह होगा 2 जनवरी को
- पहले उद्घाटन समारोह होना था 3 जनवरी को
- लेकिन क्रिकेट ग्राउंड पर 3 जनवरी को रणजी मैच था प्रस्तावित
- मामले को लेकर सरकार और आरसीए में चली थी खींचतान
- आखिरकार सरकार को पीछे हटना पड़ा
- ऐसे में उद्घाटन की तारीख में किया बदलाव
दौसा @ 4.17 pm
- बोरवेल में गिरी 18 वर्षीय बालिका, लालसोट उपखंड क्षेत्र के अनूपपुरा गांव का है मामला ,
- मौके पर पुलिस व प्रशासन के अधिकारी मौजूद,
- बोरवेल की जेसीबी मशीन से करवाई जा रही है खुदाई
- मौके पर लगी ग्रामीणों की भीड़ ,बालिका का नाम अनोखी मीणा उम्र करीब 18,
- बालिका जयपुर में पिता के साथ रहकर करती की पढ़ाई
- गुरुवार को ही पहुंची थी गांव
- अपनी बहन के साथ बोरवेल पर नहाने के लिए गई जा रही है बालिका
- परिजनों का रो रो कर बुरा हाल
जयपुर @ 4.14 pm
- मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पहुंचे राजभवन
- राज्यपाल कलराज मिश्र से कर रहे है मुलाकात
- राज्यपाल से है मुख्यमंत्री की यह शिष्टाचार भेंट
जयपुर @ 3.32 pm
- ACB मुख्यालय जयपुर से बड़ी खबर
- आय से अधिक संपत्ति को लेकर तीन टीमों के छापे
- DOIT के डिप्टी डाइरेक्टर कुलदीप यादव को लेकर छापे
- अभी श्रम विभाग में डेपुटेशन पर डिप्टी डाइरेक्टर है कुलदीप
- महज 6 साल की सरकारी नौकरी में बनाई अकूत संपत्ति
- भरतपुर और जयपुर स्थित आवास पर छापे
- मानसरोवर में करीब 1 करोड़ से अधिक का फ्लैट आया सामने
- 1 चित्रकूट में फ्लैट ,चाकसू में एक फ्लैट
- नारायण विहार में भी संपत्ति आयी सामने
- 40 लाख की एफडी भी आयी सर्च में सामने
- श्रम विभाग के दफ्तर में भी चल रही है सर्च
जयपुर @ 3.21 pm
- जयपुर एयरपोर्ट पर खराब मौसम का असर,
- फ्लाइट के टेक ऑफ और लैंड में हो रही परेशानी,
- एयर ट्रैफिक कंजक्शन के चलते 10 फ्लाइट हुई समय से,
- एयरपोर्ट पर यात्री हो रहे परेशान,
जोधपुर @ 3.15 pm
- बुजुर्ग नर्सिंग स्टाफ महिला के साथ हुई चैन स्नेचिंग की घटना
- सरदारपुरा थाना क्षेत्र में हुई चेन स्नेचिंग की घटना
- बाइक सवार बदमाशों महिला के गले से तोड़ हुए फरार
- पीड़ित महिला मथुरादास माथुर अस्पताल में नर्सिंग स्टाफ के पद पर कार्यरत
- पीड़ित महिला ने सरदारपुरा पुलिस थाने में दर्ज करवाया मामला
- पुलिस ने मामला दर्ज कर शुरू की जांच
जयपुर @ 2.55 PM
- टिड्डी दल के प्रकोप की गंभीरता
- मुख्यमंत्री गहलोत ने लिखा प्रधानमंत्री को पत्र
- कृषि मंत्री लालचंद कटारिया ने कहा
- प्रधानमंत्री से सीएम ने किया आग्रह
- टिड्डी दल से बचाव के लिए अतिरिक्त संसाधन की मांग
जयपुर@ 2.30 PM
- सतीश पूनिया बने प्रदेश भाजपा के निर्वाचित अध्यक्ष
- पूनिया के नाम का ऐलान
- केंद्रीय पर्यवेक्षक नित्यानंद राय ने की घोषणा
- निर्विरोध निर्वाचन की घोषणा
कोटा @ 12.00 AM
- कोटा के जेके लोन अस्पताल में बच्चों की मौत का मामला
- मामले में CM अशोक गहलोत के निर्देश पर कमेटी गठित
- चिकित्सा शिक्षा सचिव वैभव गालरिया आज जाएंगे कोटा
- उच्च स्तरीय जांच कमेटी सीएम के निर्देश पर गठित
- जेके लोन अस्पताल जयपुर से डॉ. रामबाबू, SMS मेडिकल कॉलेज से अमरजीत मेहता और OSD डॉ. दीपक भटनागर करेंगे मामले में जांच
जयपुर @ 7.30 AM
- भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया और राष्ट्रीय परिषद के 25 सदस्यों का निर्वाचन आज
- केंद्रीय पर्यवेक्षक नित्यानंद राव की देखरेख में होगा निर्वाचन
- करीब 12:00 बजे घोषित होंगे निर्वाचन परिणाम
- सतीश पूनिया की निर्वाचन की होगी घोषणा
- इसके बाद प्रदेश मुख्यालय में होगा नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत कार्यक्रम
जयपुर @ 8.00 AM
- राज्यपाल से आपरेशन सद्भावना के तहत आसाम के बच्चे मिलेंगे
- कलराज मिश्र से राजभवन में प्रातः 10.30 बजे आसाम के बच्चे मिलेंगे
- आसाम के बच्चों के इस दल को भारतीय सेना द्वारा आपरेशन सद्भावना के तहत शैक्षणिक भ्रमण कराया जा रहा है
सरदारशहर @ 9.00 AM
- रोडवेज बस व ट्रक की हुई जबरदस्त भिड़ंत
- हादसे में एक दर्जन से ज्यादा लोग हुए घायल
- घायलों को लाया जा रहे राजकीय चिकित्सालय
- मेगा हाईवे हरियासर फांटा के पास हुआ है सड़क हादसा
- आधा दर्जन से ज्यादा बताये जा रहै हैं गंभीर घायल
Last Updated : Dec 28, 2019, 3:43 AM IST