राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Breaking News...जयपुर के निशानेबाज दिव्यांश ने आईएसएसएफ वर्ल्ड कप में जीता गोल्ड - राजस्थान ब्रेकिंग न्यूज

rajasthan breaking news, राजस्थान की खबर

By

Published : Nov 21, 2019, 7:46 AM IST

Updated : Nov 21, 2019, 3:25 PM IST

07:31 November 21

Rajasthan Breaking News

जयपुर @ 3.20 PM 

  • जयपुर के निशानेबाज दिव्यांश पवार ने किया कमाल
  • आईएसएसएफ वर्ल्ड कप फाइनल 
  • प्रदेश के निशानेबाज दिव्यांश को स्वर्णिम सफलता
  • 10 मीटर एयर राइफल पुरुष वर्ग में दिव्यांश पवार सिंह ने जीता गोल्ड मेडल
     

जयपुर @ 3.00 PM

  • सांभर मामले में बड़ी खबर 
  • सांभर में पक्षियों की मौत के लिए एवीएन बोटलिज्म वायरस जिम्मेदार  
  • IVRI बरेली की रिपोर्ट में हुई पुष्टि 
  • सीएम अशोक गहलोत ने कहा- बरेली की रिपोर्ट आ चुकी है
  • केंद्रीय पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को चिट्ठी लिखी है 
  • केंद्र सरकार को सचिव स्तर के अफसर को भेजना चाहिए सांभर 
  • पक्षियों की मौत के मामले में केंद्र सरकार के पास ही विशेषज्ञ हैं 
  • केंद्र को विशेषज्ञ भेजने चाहिए 
  • सांभर में स्थिति अब नियंत्रण में है 
  • सीएम ने कहा- सांभर झील क्षेत्र में रिसोर्ट बनाने सहित अन्य शिकायतों पर सीएस की अध्यक्षता में बैठक कर विचार होगा
     

जयपुर @ 2.40 PM

  • राजस्थान विश्वविद्यालय में छात्रों का हंगामा 
  • लोक प्रशासन विभाग के छात्र कर रहे हंगामा 
  • विभाग के मुख्य गेट पर लगाया ताला
  • प्रथम सेमेस्टर के सप्लीमेंट्री पेपर की परीक्षा करवाने की कर रहे मांग 
  • प्रथम सेमेस्टर में एक पेपर में हुए थे 40 छात्र फेल
     

कोटा @ 1.55 PM

  • पूर्व भाजपा विधायक प्रह्लाद गुंजल के खिलाफ मामला दर्ज
  • भाजपा विधायक चंद्रकांता मेघवाल ने करवाया थाने में मुकदमा दर्ज
  • जिला परिषद की मीटिंग के दौरान हुआ था दोनों में विवाद
  • विवाद के बाद विधायक चंद्रकांता ने दिया था नयापुरा थाने में परिवाद
  • सभा में अभद्रता  करने एवं जाति सूचक शब्दों से अपमानित करने का है मामला
  • मुकदमा नम्बर 684/19 नयापुरा थाने में हुआ दर्ज
  • केशोरायपाटन से भाजपा विधायक है चंद्रकांता मेघवाल
     

चूरू @ 1.50 PM

  • घर में घुसकर महिला से मारपीट
  • हॉकी-डंडों से चार युवकों ने की महिला के साथ मारपीट 
  • गंभीर अवस्था में महिला को लाया गया जिला अस्पताल
  • महिला ने युवकों को घर के आगे शराब पीने से रोका था
  • शहर के वार्ड नंबर 35 का है मामला।
     

जालोर @ 1.40 PM

  • सांचौर के सरवाना पुलिस पर तस्करों ने की फायरिंग, 
  • अवैध डोडा पोस्त से भरी गाड़ी का पीछा करते वक्त पुलिस की गाड़ी पर की फायरिंग
  • कुछ पुलिसकर्मियों के घायल होने की सूचना
  • थाना क्षेत्र के खारवी गांव के आसपास की घटना 
  • पुलिस जुटी तलाश में
     

जैसलमेर @ 12.50 PM

  • भारत-पाक सीमा पर पकड़ा गया संदिग्ध 
  • धनाना चौकी के पास घूमता हुआ पकड़ा गया संदिग्ध
  • BSF की 56वीं बटालियन ने पकड़ा संदिग्ध को
  • सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने संदिग्ध से की पूछताछ
  • संदिग्ध बबलू यादव पुत्र गोपाल यादव है पटना का निवासी
  • BSF पूछताछ के बाद आज सम पुलिस थाने को सुपुर्द किया जाएगा संदिग्ध को
     

जयपुर @ 12.15 PM

  • छोटे चुनाव हैं हमारे कुछ कांग्रेस में जा सकते हैं तो कुछ कांग्रेस के भाजपा में भी आ सकते हैं : सतीश पूनिया
  • अनुशासित पार्टी भाजपा में प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने स्वीकारा यह बड़ा कड़वा सच
  • निकाय जैसे छोटे चुनाव में अनुशासन की अपेक्षा नहीं की जा सकती : पूनिया
     

जयपुर @ 9.20 AM 

  • एयर इंडिया की फ्लाइट 9I-687/688 आज रद्द
  • जयपुर से सुबह 10:15 बजे आगरा जाती है फ्लाइट 
  • आगरा से दोपहर 12:35 बजे पहुंचती है जयपुर 
  • एयरलाइन ने संचालन और तकनीकी कारणों के चलते रद्द की फ्लाइट

जयपुर @ 9.15 AM

  • शाही गाड़ी PalaceOnWheels पहुंची जयपुर
  • 8 देशों के 59 पर्यटकों के साथ पहुंची जयपुर
  • ब्रिटेन के 26, भारत के 10, जापान के 9 पर्यटक, अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया के 4-4, न्यूजीलैंड के 3, एंटीगुआ के 2 और आयरलैंड का 1 पर्यटक ट्रेन में सवार

सीकर @ 9.10 AM 

  • नगर परिषद के सभापति पद के लिए जीवण खां कांग्रेस के अधिकृत उम्मीदवार घोषित 
  • विधायक राजेन्द्र पारीक ने गुरुवार सुबह हुई कांग्रेस पार्षद दल की मीटिंग में इस आशय की घोषणा की
     

जयपुर @ 9.00 AM

  • निकाय प्रमुख पद के चुनाव के लिए आज दाखिल होंगे भाजपा प्रत्याशियों के नामांकन
  • अधिकतर भाजपा प्रत्याशी आज शुभ मुहूर्त में दाखिल करेंगे नामांकन
  • पार्टी में देर रात तक निकाय प्रमुख प्रत्याशी के नामों को लेकर चलता रहा मंथन
  • मंथन के बाद निकाय प्रभारी और जिला अध्यक्षों को तय प्रत्याशी के नाम की दी गई सूचना
  • निकाय के प्रभारी जिला अध्यक्ष समन्वय द्वारा सामूहिक चर्चा के बाद तय हुए हैं नाम
  • अधिकतर निगाहों में निकाय प्रमुख पदों पर भाजपा उतार रही प्रत्याशी
  • मकराना सहित 1-2 निकायों में निर्दलीयों को भाजपा देगी अपना समर्थन
     

सिरोही @ 8.45 AM   

  • माउंट आबू में सर्दी का बढ़ा असर
  • अधिकतम तापमान में आई गिरावट 
  • अधिकतम तापमान 22 डिग्री दर्ज 
  • न्यूनतम तापमान 12.6 डिग्री हुआ दर्ज 
  • लोग अलाव और गर्म कपड़ों का ले रहे सहारा 
  • दिनचर्या पर पड़ा असर

जयपुर @ 8.50 AM

  • बिजली की दर बढ़ाने के मामले में आज भी सुनवाई करेगा विद्युत विनियामक आयोग
  • जयपुर में दुर्गापुरा कृषि अनुसंधान केंद्र में सुबह 10 बजे से शुरू होगी जनसुनवाई
  • पहले दिन भी बड़ी संख्या में आपत्ति जताने के लिए पहुंचे थे बिजली उपभोक्ता
  • आज और कल यानी 2 दिन और चलेगी सुनवाई
  • आयोग अध्यक्ष श्रीमत पांडे और उनकी टीम करेगी सुनवाई
  • डिस्कॉम के अधिकारी भी रहेंगे मौजूद
     

जयपुर @ 7.00 AM

  • जेडीए से खबर 
  • 12 आवासीय योजनाओं में आवेदन करने की तारीख 20 नवंबर से बढ़ाकर की 27 नवंबर 
  • 6 दिसंबर को निकाली जाएगी लॉटरी
Last Updated : Nov 21, 2019, 3:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details