राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजस्थान में पीएम मोदी, योगी और अमित शाह की होगी ताबड़तोड़ चुनावी जनसभाएं...देखें प्रस्तावित कार्यक्रम - राजनाथ सिंह

राजस्थान भाजपा ने लोकसभा चुनाव प्रचार के लिए स्टार प्रचारकों का कार्यक्रय तय करना शुरू कर दिया है. पीएम मोदी के बाद अब भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य और केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह का चुनावी कार्यक्रम केंद्रीय कार्यालय को भेजा है.

पीएम मोदी, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य और केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह (फाइल फोटो).

By

Published : Mar 30, 2019, 11:06 AM IST

जयपुर. लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवार तय करने का दौर अपने अंतिम चरण में हैं. कांग्रेस और भाजपा ने अपने 19-19 उम्मीदवार तय कर दिए हैं. अब तूफानी चुनाव प्रचार की तैयरियां शुरू कर दी गई है. इसके लिए भाजपा ने अपना कार्यक्रम तय कर दिया है.

राजस्थान में भाजपा के चुनाव प्रचार के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य और केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह प्रमुख चेहरा होंगे. अमित शाह का प्रदेश में कुल 11 स्थानों पर चुनावी सभाओं का कार्यक्रम प्रस्तावित किया गया है. इसी के साथ प्रदेश में कुल आठ लोकसभा सीटों पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की और सात लोकसभा सीटों पर केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह की सभाएं प्रस्तावित हैं.

अमित शाह की 11 सभाओं में भरतपुर, सीकर, करौली और दौसा जिलों की सीटें भी शामिल हैं. ये वो चार जिले हैं, जिसकी 23 विधानसभा सीटों में से भाजपा एक भी पर जीत हासिल नहीं कर पाई है. इन चार के अलावा अमित शाह अलवर, नागौर, जोधपुर, जयपुर, भीलवाड़ा, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, कोटा और धौलपुर का भी दौरा करेंगे.

वहीं, राजनाथ सिंह श्रीगंगानगर, नीम का थाना (सीकर), परबतसर (नागौर), सुमेरपुर (पाली), सलूम्बर (उदयपुर), बिजौलिया (भीलवाड़ा), वल्लभनगर और प्रतापगढ़ में चुनावी दौरा करेंगे. साथ ही योगी आदित्यनाथ बांसवाड़ा, सवाई माधोपुर, चौहटन (बाड़मेर), पाली, मेड़ता सिटी (राजसमंद), जयपुर, बूंदी और सिरोही में भाजपा उम्मीदवारों के पक्ष में प्रचार करने पहुंचेंगे. इस तरह जयपुर और कोटा में शाह और योगी दोनों सभाएं करेंगे.
भाजपा के प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार कई सीटें ऐसी हैं, जहां शाह और योगी या शाह और राजनाथ दोनों ही अलग-अलग दिन चुनावी सभाओं को सम्बोधित करेंगे. विधानसभा चुनावों की तर्ज पर अमित शाह के रोड शो इस बार भी करवाए जाएंगे. जयपुर और कोटा शहर में रोड शो करवाने की तैयारी की जा रही है. दोनों ही शहरों को भाजपा के लिए मजबूत माना जाता है, लेकिन इस बार जयपुर शहर की विधानसभा सीटों पर भाजपा का प्रदर्शन बहुत अच्छा नहीं रहा था और पार्टी को ज्यादातर विधानसभा क्षेत्रों में हार का सामना करना पड़ा था.

जाहिर है, भाजपा विधानसभा चुनाव के दौरान प्रदेश में कमजोर हुए अपने किलों को लोकसभा चुनाव प्रचार में फिर से मजबूत करने में लग गई है. इसी के मद्देनजर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के चुनावी दौरे कई ऐसे स्थानों पर तय किए गए हैं, जहां भाजपा का विधानसभा चुनाव में प्रदर्शन आशा के अनुरूप नहीं रहा था.

प्रदेश भाजपा ने अमित शाह, केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सभाओं की सूची तैयार कर केंद्रीय कार्यालय को भेज दी है. इससे पहले भाजपा ने पीएम नरेंद्र मोदी की भी 12 सभाएं तय कर केंद्रीय कार्यालय को भेजी हैं. पार्टी आलाकमान अपने स्तर पर एक-दो सभाओं में बदलाव भी कर सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details