जयपुर. आगामी राज्य विधान सभा चुनाव में अब 10 माह से कम समय बचा है. ऐसे में विपक्ष में बैठी बीजेपी अब सत्ता पक्ष पर पूरी तरीके से हमलावर होती दिख रही है. भाजपा की रणनीति है कि जनहित से जुड़े मुद्दों को जनता के बीच में ले जाकर मौजूदा सरकार को ज्यादा से ज्यादा कटघरे में खड़ा किया जाए, ताकि आम जनता के बीच में यह माहौल बन सके कि अगर बीजेपी सरकार में आती है तो उनका विशेष ख्याल रखेगी. यही कारण है कि पेपर लीक, बेरोजगारी, कानून व्यवस्था, महिलाओं के प्रति हिंसा, किसानों के कर्ज की माफी समेत कई मुद्दों को लेकर बीजेपी जिला स्तर पर सरकार को घेरने की रणनीति बना रही है. पार्टी सूत्रों की मानें तो 15 मार्च से 30 मार्च तक प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर बीजेपी जन आक्रोश अभियान के तहत विरोध प्रदर्शन करेगी.
ये है रणनीति
दरअसल बीते 4 मार्च को जयपुर में आयोजित बीजेपी युवा मोर्चा के सफल आंदोलन के बाद भाजपा काफी उत्साहित दिख रही है, यही वजह है कि जन आक्रोश अभियान के तहत अब बीजेपी जिला स्तर पर गहलोत सरकार की नाकामियों को उजागर करने की जुगत में है. हाल ही में युवा मोर्चा के विरोध प्रदर्शन के दौरान बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने भी स्पष्ट कहा था कि प्रदेश की गूंगी बहरी हो चुकी सरकार को जगाने के लिए 15 मार्च से 30 मार्च तक जिला मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन होंगे. सूत्रों की मानें तो इस विरोध प्रदर्शन में प्रदेश प्रभारी व प्रदेश अध्यक्ष समेत तमाम पार्टी के दिग्गज नेता भी शामिल होंगे ताकि जनता के बीच में एक सकारात्मक माहौल बनाया जा सके.