जयपुर.प्रदेश में बढ़ती महिला हिंसा और दुष्कर्म के मामलों को लेकर बुधवार को राजधानी जयपुर में बीजेपी महिला मोर्चा की और से विरोध प्रदर्शन किया गया. इस दौरान पुलिस से हुई झड़प में सांसद रंजीता कोली सहित आधा दर्जन से भाजपा महिला कार्यकर्ता घायल हो गईं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायल महिला कार्यकर्ताओं से मिलने पहुंचे बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने पुलिस प्रशासन पर सवाल खड़ा किया है. जोशी ने कहा कि लाठीचार्ज की जगह अपरधियों को पकड़ने का काम करती पुलिस तो महिलाएं सुरक्षित होतीं.
महिलाओं पर नहीं अपराधियों पर दिखाएं जोर :जोशी ने कहा कि जिस प्रकार से सरकार ने पुलिस प्रशासन का उपयोग महिलाओं पर लाठीचार्ज करने के लिए किया, उसकी जितनी निंदा की जाए कम है. सरकार ने महिलाओं पर लाठियां बरसाने की जगह अपराधियों को पकड़ने का काम किया होता तो शायद आज महिलाएं अपने आप को सुरक्षित महसूस करतीं. 12 जुलाई को झुंझुनू में किसानों की कर्ज माफी के मुद्दे को लेकर बड़ा प्रदर्शन होगा, जिसमें सरकार को आईना दिखाया जाएगा. इसके अलावा 18 जुलाई को बेरोजगारों के मुद्दे को लेकर अजमेर की धरती पर प्रदर्शन होगा. जोशी ने कहा कि दिसम्बर 2018 में जब से प्रदेश की कांग्रेस सरकार आई है, उनकी अकर्मण्यता से प्रदेश महिला अपराध में देश के शीर्ष राज्यों में शुमार हो गया है.