राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सीपी जोशी का गहलोत सरकार पर प्रहार, कहा- साजिशन एक वर्ग विशेष को किया जा रहा टारगेट - नवनियुक्त प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सीपी जोशी

नवनियुक्त प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सीपी जोशी ने शुक्रवार को राज्य की गहलोत सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि ये सरकार साजिशन एक वर्ग विशेष को टारगेट कर रही है. आखिर किसे खुश करने के लिए ये सब किया जा रहा है, उन्हें भी कुछ समझ में नहीं आ (CP Joshi attack on Gehlot govt) रहा है.

CP Joshi attack on Gehlot govt
CP Joshi attack on Gehlot govt

By

Published : Apr 7, 2023, 5:51 PM IST

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सीपी जोशी

जयपुर.उदयपुर में धारा 144 लगाने के बाद शुरू हुआ बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है. भाजपा इस मामले को लगातार मुद्दा बना रही है. यही वजह है कि शुक्रवार को पार्टी मुख्यालय में संभाग की बैठक से पहले मीडियाकर्मियों से रूबरू हुए प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सीपी जोशी ने राज्य की गहलोत सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने गहलोत सरकार पर तुष्टीकरण की सियासत करने का आरोप लगाते हुए सरकार की नीतियों पर सवाल उठाए. जोशी ने कहा कि ये राजस्थान है या तालिबान, उनके समझ से परे है. आखिर किस को खुश करने के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एक वर्ग विशेष को टारगेट कर रहे हैं?.

चुनाव से पहले संभागीय बैठक -भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का पद संभालने के साथ ही सीपी जोशी एक्टिव मोड में आ गए हैं. इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जोशी ने भाजपा मुख्यालय पर जयपुर संभाग के नेताओं की बैठक ली. इस बैठक में आगामी चुनाव में किस तरह से उतरना है, उसे लेकर रणनीति बनाई गई. साथ ही संगठन की मजबूती के लिए भी सभी वरिष्ठ नेताओं से सुझाव लिए गए.

बैठक से पहले जोशी ने कहा कि सभी संभागों में इस तरह की बैठकर कर रणनीति बनाई जाएगी. संगठन को मजबूत कैसे किया जाए, इसे लेकर भी बैठक में चर्चा की जाएगी. जोशी ने कहा कि इसके बाद अब हर संभाग में इसी तरह से पदाधिकारियों और स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक होगी और संभागों के राजनीतिक समीकरणों पर चर्चा होगी. साथ ही इलाकेवार रणनीति व कार्य योजनाएं बनाई जाएगी, ताकि मौजूदा सरकार की नीतियों से आम लोगों को अवगत कराया जा सके.

आदेश की कॉपी

इसे भी पढ़ें - परिवर्तन की बयार ! बीजेपी के हरावल दस्ते में बदलाव जल्द, जानिये किन किन मोर्चों में संभव है बदलाव

संगठन में बदलाव के संकेत - संगठन में बदलाव को लेकर हो रही चर्चाओं पर प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि आने वाले दिनों में प्रदेश कार्यकारिणी में बदलाव किए जाएंगे. समय के साथ जो परिवर्तन होना है, वो होगा. आगे उन्होंने खुद को पार्टी का एक सामान्य कार्यकर्ता बताया. साथ ही कहा कि पार्टी ने उन्हें जो दायित्व सौंपा है, वो उसका पूरी निष्ठा और ईमानदारी से पालन करने की कोशिश कर रहे हैं. जोशी ने कहा कि एक प्रदेश अध्यक्ष अकेला कुछ नहीं कर सकता है. काम तो टीम के साथ होती है. यही वजह है कि बैठकों के जरिए स्थानीय समस्याओं पर चर्चा कर आगामी रणनीतियां तैयार की जाएगी.

'राजस्थान या तालिबान' -जोशी ने उदयपुर में जिला प्रशासन की ओर से लगाए गए धारा 144 पर कड़ी आपत्ति दर्ज कराई. उन्होंने कहा कि प्रदेश की गहलोत सरकार किस को खुश करने के लिए इस तरह की तुष्टिकरण की राजनीति कर रही है, ये समझ से परे है. आगे उन्होंने राजस्थान सरकार की तुलना तालिबान से की और कहा कि उदयपुर में धारा 144 का जो आदेश दिया गया है, वो सरासर गलत है. ऐसा लग रहा है जैसे ये राजस्थान नहीं, तालिबान है. इस आदेश से यह साबित होता है कि सरकार तुष्टीकरण की नीति अपना रही है.

जोशी ने कहा कि प्रदेश में जब से ये सरकार आई है, तभी से एक वर्ग विशेष को टारगेट किया जा रहा है. आखिर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत किस को खुश करने के लिए एक वर्ग विशेष को टारगेट कर रहे हैं. इतना ही नहीं उन्होंने जयपुर बम ब्लास्ट मामले में भी सरकार की भूमिका पर निशाना साधा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details