राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Rajasthan BJP President: अर्से बाद भीड़ के साथ एकजुट दिखी भाजपा, राजे ने किया सीपी जोशी का स्वागत - वसुंधऱा राजे ने सीपी जोशी दी बधाई

राजस्थान में भाजपा के नए प्रदेशाध्यक्ष के पदभार समारोह में बदला हुआ नजारा देखने को मिला. पूर्व अध्यक्ष सतीश पूनिया के समय दो गुटों में बंटी पार्टी सोमवार को एकजुट दिखाई दी. वसुंधरा राजे ने नए अध्यक्ष सीपी जोशी का स्वागत किया. समारोह में जितनी भीड़ सोमवार को दिखी वैसी पिछले 3 सालों में नहीं देखने को मिली थी.

Rajasthan BJP President
अर्से बाद भीड़ के साथ एकजुट दिखी भाजपा

By

Published : Mar 27, 2023, 10:07 PM IST

Updated : Mar 27, 2023, 10:55 PM IST

जयपुर.राजस्थान बीजेपी को सोमवार को नया प्रदेश अध्यक्ष मिल गया. सांसद सीपी जोशी ने भाजपा मुख्यालय में पूजा-अर्चना के साथ पदभार ग्रहण कर लिया. जोशी के पदभार ग्रहण समारोह में प्रदेश के हर कोने से कार्यकर्ताओं नेताओं की संख्या जुटी. निवर्तमान प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया 3 साल तक जिस संख्या को जुटाने की जद्दोजहद में लगे रहे, वह उनके पद से हटने के बाद पार्टी कार्यालय पर दिखी. पूनिया के रहते दो गुटों में बंटी बीजेपी सीपी जोशी के पदभार ग्रहण समारोह में एकजुट दिखी. पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने उनका स्वागत किया और एक बार फिर जय राजस्थान का नारा गूंजा.

वसुंधरा राजे ने दी सीपी जोशी को बधाईः पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी को न केवल बधाई दी, बल्कि उन्होंने उनका प्रदेश भाजपा में स्वागत किया. राजे ने कहा कि हमारा राजस्थान देश का सबसे बड़ा प्रदेश है. प्रदेश भाजपा इकाई के अध्यक्ष बनने का अवसर आपको मिला है. आपकी निष्ठा, आपकी सेवा और आपके समर्पण की वजह से पार्टी शीर्ष नेतृत्व ने बड़ी जिम्मेदारी दी है. राजे ने कहा कि चुनाव बहुत ही करीब है. हम सबको मिलकर इस परीक्षा को पास करना है. इसलिए आज माता रानी से हमारी प्रार्थना है कि प्रदेश वासियों को खुशहाल बनाएं. उसके साथ-साथ 2023 और 2024 सफलता का एक नया आयाम लिखें.

ये भी पढ़ेंःसीपी जोशी ने ग्रहण किया पदभार, बोले-अगले 6 महीने न सोना है, न सोने देना है

पार्टी मुख्यालय में जुटी ऐतिहासिक भीड़ः सीपी जोशी के पदभार ग्रहण समारोह में लंबे समय बाद पार्टी मुख्यालय पर इतनी भीड़ जुटी. तीन साल बाद ये ऐसा मौका था जब बीजेपी के नेता और कार्यकर्ता एक जुटता के साथ एक मंच पर दिखे. पदभार समारोह में सभी पक्षों की मौजूदगी सीपी जोशी की एक बड़ी उपलब्धि के रूप में देखी जा सकती है. निवर्तमान अध्यक्ष सतीश पूनिया तीन साल में पार्टी को एकजुट नहीं कर पाए. पूनिया के कार्यकाल में पार्टी गुटबाजी में बंटी रही. जिसकी वजह से किसी कार्यक्रम में संख्या भी नहीं जुट पाई. फिर जनआक्रोश यात्रा हो या फिर गहलोत सरकार के खिलाफ होने वाला विरोध प्रदर्शन. लेकिन जोशी के पदभार ग्रहण समारोह में वसुंधरा खेमे के सभी विधायक और नेताओं की भी मौजूदगी इस बात की ओर इशारा कर रही है कि आने वाले चुनाव में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की भूमिका महत्वपूर्ण होगी.

अर्से बाद भीड़ के साथ एकजुट दिखी भाजपा

ये भी पढ़ेंःPoonia Big Statement : सीपी जोशी मेरे बाद एक योग्य उत्तराधिकारी, अच्छी तरह से काम करेंगे

राजे के बधाई संदेश के मायनेः साढ़े 3 साल पहले बीजेपी में सतीश पूनिया प्रदेश अध्यक्ष बने. पूनिया के अध्यक्ष बनने के साथ पार्टी मुख्यालय पर लगे होर्डिंग से वसुंधरा राजे की फोटो हटा दी गई. राजे की फोटो हटाने के साथ वसुंधरा गुट के नेताओं और कार्यकर्ताओं को नजर अंदाज भी किया जाने लगा. पूनिया के कार्यकाल में कई ऐसे मौके गाहे बगाहे दिखे जब राजे और पूनिया में गुटबाजी साफ दिखी. इसी गुटबाजी के बीच वसुंधरा राजे प्रदेश संगठन के किसी भी कार्यक्रम में मौजूद नहीं रहीं. इतना ही नहीं उपचुनाव में भी राजे ने दूरी रखी. जिसकी वजह से पार्टी को नुकसान भी उठाना पड़ा. नए अध्यक्ष की नियुक्ति के साथ वसुंधरा राजे और उनके खेमे की मौजूदगी काफी कुछ सियासी संदेश दे रही है. इसके साथ नवरात्रि पूजा के चलते भले ही राजे व्यक्तिगत रूप से इस पदभार ग्रहण समारोह में शामिल नहीं हुई, लेकिन उन्होंने जिस तरह से वीडियो संदेश जारी किया, उससे ये साफ संदेश दिया कि अब राजे प्रदेश संगठन के कार्यक्रम में फिर सक्रिय होंगी.

Last Updated : Mar 27, 2023, 10:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details