जयपुर.आज रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह रामदेवरा में बाबा रामदेव जी के समाधि स्थल पहुंचे. उन्होंने बाबा रामदेव जी की समाधि स्थल पर वैदिक मंत्रोचार के साथ पूजा अर्चना की. वहां उन्होंने देश में खुशहाली की कामना के साथ बाबा की समाधि पर प्रसाद चढ़ाया. वहां पहुंचने पर बाबा रामदेव समाधि समिति ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का स्वागत किया. उस दौरान केन्द्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, कैलाश चौधरी, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सी पी जोशी सहित कई लोग उपस्थित थे. बता दें कि आज रामदेवरा में भाजपा की तीसरी परिवर्तन यात्रा का आगाज करेंगे. राजस्थान भाजपा की ओर से चुनावी साल में परिवर्तन यात्राओं का दौर जारी है. बीते 2 सितंबर को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने इसका आगाज किया था, उन्होंने सवाई माधोपुर के त्रिनेत्र गणेश मंदिर से परिवर्तन यात्रा की शुरुआत की थी. इस यात्रा के तीसरे दौर में आज जैसलमेर की पोकरण में रामदेवरा मंदिर से केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह भाजपा इस मुहिम को आगे बढ़ाएंगे. रामदेवरा में रूणिचा धाम से परिवर्तन यात्रा आज शुरू होगी. जहां लोकदेवता बाबा रामदेव की पूजा अर्चना के बाद केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह यात्रा को हरी झंडी दिखाएंगे. वहीं रामदेवरा में विशाल आमसभा का आयोजन भी किया जाएगा.
प्रदेश भाजपा के दिग्गज करेंगे शिरकत :रामदेवरा से परिवर्तन यात्रा के तीसरे दौर के आगाज पर प्रदेश भाजपा के वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहेंगे. पूर्व सीएम वसुंधरा राजे, प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी, नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत सहित कई बड़े नेता इसमें शामिल होंगे. यात्रा 18 दिन में 2,574 किलोमीटर का सफर तय करेगी. यात्रा का समापन 21 सितंबर को जोधपुर में होगा. भाजपा का दावा है कि आज की जनसभा में 40 हजार से ज्यादा कार्यकर्ता एकत्रित होंगे. यात्रा का 51 विधानसभा क्षेत्रों से होते हुए जोधपुर में समापन होगा.