जयपुर.प्रदेश में आगामी विधान सभा चुनाव के मद्देनजर बीजेपी ने वक्फ की संपत्तियों पर हो रहे अतिक्रमण पर गहलोत सरकार को घेरा है. भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा ने आज वक्फ बोर्ड के दफ्तर के बाहर धरना प्रदर्शन किया. इतना ही नहीं वक्फ बोर्ड के चेयरमैन की गैरमौजूदगी से नाराज मोर्चे के पदाधिकारियों ने दफ्तर के ताला पर लगाने की कोशिश की. हालांकि सुरक्षा में तैनात जवानों की मौजूदगी के चलते ताला तो नहीं लगा, लेकिन कार्यालय के मुख्य द्वार को बंद कर जमकर नारेबाजी की. प्रदेश अध्यक्ष एम सादिक खान ने वक्फ संपत्तियों पर हो रहे अतिक्रमण को जल्द से जल्द हटाने की मांग की. मोर्चे में नाराजगी है कि इस पूरे मामले को लेकर सीएम, मंत्री, अधिकारियों से मुलाकात की लेकिन उनरी मांगों को लगातार नजरअंदाज किया गया. उन्होंने आरोप लगाया की प्रदेश में गहलोत सरकार बनने के बाद अल्पसंख्यक समाज के साथ भेदभाव किया जा रहा है.
739 बेशकीमती वक्फ संपत्तियों पर अतिक्रमण :भाजपा अल्पसंख्यक प्रदेश अध्यक्ष एम सादिक खान ने बताया कि प्रदेश भर में 739 बेशकीमती वक्फ संपत्तियों पर अतिक्रमण हो रहा है. कोर्ट के आदेश के बाद भी वक्फ बोर्ड अतिक्रमण हटाने से पीछे हट रहा है. इतना ही नहीं मुख्यमंत्री, मंत्री, अधिकारियों को कई बार लिखित शिकायत दी गई. इसके बाद भी बेशकीमती वक्फ संपत्तियों पर लगातार अतिक्रमण जारी है. उन संपत्तियों पर से वक्फ बोर्ड अतिक्रमण हटाने में नाकामयाब रहा है. इसी के विरोध में बोर्ड कार्यालय का घेराव करके जल्द से जल्द अतिक्रमण हटाने और कोर्ट के आदेशों का पालन कराने की मांग की गई है. सादिक खान ने बताया कि हालत ये है कि वक्फ बोर्ड चेयरमैन यहां से गायब है, मंत्री गायब हैं, फिर कौन सुनवाई करेगा. इसी मजबूरीवश हमने यहां विरोध प्रदर्शन किया है ताकि मुस्लिम समाज को पता लगे कि अशोक गहलोत सरकार मुस्लिमों के खिलाफ है और आने वाले विधान सभा चुनाव में सबक सिखाए.