जयपुर. विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बीजेपी पूरी तरीके से सक्रिय हो गई है. यही वजह है कि एक बार फिर बीजेपी जनाक्रोश घेराव के साथ संभागीय बैठक में जुट गई है. इसी कड़ी में सोमवार को प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी और संगठन महामंत्री चंद्रशेखर उदयपुर संभाग के सियासी समीकरणों पर अहम बैठक लेंगे. वहीं बैठक से पहले राजसमंद जिला कलेक्ट्रेट का घेराव किया जाएगा. साथ ही जिला कलेक्टर को ज्ञापन देंगे. 6 जिलों के उदयपुर संभाग में 28 विधानसभा सीटें है, जिनमें से बीजेपी 15 के पास है. आगामी चुनाव में ये आंकड़ा किस तरह से बढ़ाया जाए इसको लेकर रायसुमारी होगी.
संभागीय बैठक
बता दें बीजेपी के नये प्रदेश अध्यक्ष बने सीपी जोशी इन दिनों संभागवार संगठनात्मक मीटिंग ले रहे हैं. इन मीटिंगों में संभाग की सियासी स्थिति और संगठन की कार्ययोजना पर अहम चर्चा हो रही है. जयपुर के बाद अध्यक्ष जोशी उदयपुर संभाग की बैठक लेने जा रहे हैं. बैठक में सीपी जोशी के साथ प्रदेश संगठन महामंत्री चन्द्रशेखर के अलावा उदयपुर संभाग के प्रदेश पदाधिकारी, ज़िला अध्यक्ष और प्रभारी, सांसद, विधायकों नके साथ मोर्चा के अध्यक्ष, प्रकोष्ठ और विभाग के संयोजक - सह-संयोजक बैठक में मौजूद रहेंगे. भाजपा ज़िला कार्यालय राजसमन्द में होने वाली उदयपुर संभाग की बैठक संगठनात्मक और आगामी कार्ययोजना को लेकर रणनीति बनेगी.
राजसमंद जिला कलेक्ट्रेट का घेराव
संभागीय बैठक से पहले प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी के नेतृत्व में पेपर लीक, कानून व्यवस्था, रोजगार और महिला सुरक्षा जैसे मुद्दों के साथ जयपुर बम ब्लास्ट मामले में सरकार की कोर्ट में कमजोर पैरवी मामले को लेकर राजसमन्द में ज़िला कलेक्ट्रेट का जनआक्रोश महाघेराव किया जाएगा. इसके साथ ज़िला कलेक्टर को ज्ञापन देंगे. बीजेपी इन जनआक्रोश महाघेराव के जरिये प्रदेश की गहलोत सरकार की नाकामियों को भी आमजन तक पहुंचाने का काम कर रही है. इस विरोध प्रदर्शन के जरिये बीजेपी कन्हैया लाल हत्या के मामले पर सरकार को निशाने पर लेगी. अध्यक्ष पद संभालने के बाद जोशी कमोबेश अपने हर भाषण या बयान में कन्हैया लाल के बहाने गहलोत सरकार पर तुष्टीकरण की राजनीति का आरोप लगाते रहे हैं.
मेवाड़ के सियासी मिज़ाज
दरअसल कहा जाता है कि राजस्थानी की राजनीति किसी भी पार्टी को सत्ता तक पहुंचना है तो उसके लिए पहले मेवाड़ को जीतना ही होता है, हालांकि 2018 में चुनाव में ये मिथक टूट गया है. बीजेपी के पास मेवाड़ में ज्यादा सीटें होने के बाद भी सत्ता पर काबिज नही हो पाए थे, लेकिन फिर भी बीजेपी की कोशिश है कि उदयपुर संभाग पर प्राथमिकता में रखा जाए. इसकी एक वजह यह भी है कि मेवाड़ के कद्दावर और बड़े जनाधार के नेता माने जाने वाले गुलाबचंद कटारिया को केन्द्रीय नेतृत्व ने असम का राज्यपाल बना दिया है, हालांकि मेवाड़ की इस कमी को पूरा करने और क्षेत्रीय संतुलन बनाते हुए सांसद सीपी जोशी को प्रदेश अध्यक्ष बना दिया था.
पढ़ें गहलोत सरकार के खिलाफ सचिन पायलट का अनशन, प्रेस कॉन्फ्रेस में दिखाए पुराने वीडियो