जयपुर. प्रदेश बीजेपी में अध्यक्ष पद में बदलाव हो गया, सांसद सीपी जोशी के रूप में नया प्रदेशाध्यक्ष मिल गया है. नए प्रदेशाध्यक्ष के पदभार ग्रहण के बाद अब संगठन में बदलाव की सुगबुगाहट तेज हो गई है. हालांकि इस साल विधानसभा चुनाव हैं, ऐसे में माना जा रहा है जोशी ज्यादा बड़ा बदलाव तो नहीं करेंगे, लेकिन चुनाव में मिशन मोड पर काम किया जा सके, इसके लिए जरूर अपने भरोसेमंद को शामिल किया जा सकता है. चर्चा ये भी है कि इस बदलाव में जातिगत समीकरण का ध्यान रखा जाएगा. ऐसे में युवा मोर्चा में बड़े बदलाव के संकेत नजर आ रहे हैं.
जोशी दिल्ली के लिए रवाना -चितौड़गढ़ से सांसद सीपी जोशी को केंद्रीय नेतृत्व ने 23 मार्च को राजस्थान का अध्यक्ष नियुक्त किया, उसके चार दिन बाद यानी 27 मार्च को सीपी जोशी ने कार्यकर्ताओं के जनसमूह के बीच अध्यक्ष पद का कार्यभार संभाल लिया. इसके साथ जोशी ने कार्यकर्ताओं से आह्वान भी किया कि अगले 6 महीने न सोना है न सोने देना है. मतलब साफ है, विधानसभा चुनाव में समय कम है, ऐसे में आक्रामक रुख के साथ जनता के बीच मे पार्टी के पक्ष में माहौल बनाना है. जोशी पदभार ग्रहण करने के साथ देर रात दिल्ली के लिए निकल गए. अब ये कयास लगाए जा रहे हैं कि अगले दो से तीन दिन में केंद्रीय नेतृत्व की अनुमति के साथ संगठन में बदलाव किया जाएगा.
पहले अध्यक्ष फिर उपाध्यक्ष का अनुभव -वरिष्ठ पत्रकार श्यामसुंदर शर्मा बताते हैं कि सीपी जोशी खुद वर्तमान प्रदेश कार्यकारिणी में उपाध्यक्ष पद पर थे, इससे पहले वो युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष भी रहे हैं. ऐसे में उनको इस बात की पूरी जानकारी है कि कौन सा पदाधिकारी कितना एक्टिव है और कौन निष्क्रिय है. जोशी के सामने 2023 के विधानसभा चुनाव और 2024 के लोकसभा चुनाव बड़ी जिम्मेदारी है. ऐसे में उनकी कोशिश होगी कि मजबूत टीम के साथ काम किया जाए. शर्मा ने बताया कि चुनावी साल है, इसलिए जातिगत समीकरणों को ध्यान में रखते हुए ही बदलाव किया जाएगा. किसी भी विरोध या नाराजगी से बचने के लिए कुछ पुराने चेहरों को भी कार्यकारिणी में रखा जाएगा, जबकि पुराने विवाद को खत्म करने के लिए पिछले कुछ सालों से संगठन स्व दूर नेताओं को शामिल किया जाएगा. जिसमें वसुंधरा समर्थकों के नाम शामिल किए जा सकते हैं.