जयपुर. अध्यक्ष का पद संभालने के बाद बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी आज मैराथन मीटिंग शुरू हो गई है. बैठक में शामिल होने के लिए मुख्यालय मे कार्यकर्ताओ के आने का सिलसिला जारी है. बीजेपी प्रदेश सह प्रभारी विजया राहटकर भी प्रदेश मुख्यालय पर पहुंची. इस दौरान उन्होंने कहा कि सीपी जोशी का अध्यक्ष बनने के बाद में सभी प्रदेश पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर रहे हैं. विधानसभा चुनाव में ज्यादा वक्त नही बचा है ऐसे में आगे की रणनीति पर चर्चा होगी. नेता प्रतिपक्ष के चयन पर राहटकर ने कहा जो भी विधायक मिलकर तय करेंगे उन्हें नेता प्रतिपक्ष बनाया जाएगा. कोर कमेटी की बैठक के सवाल पर कहा कि वरिष्ठ नेता की चर्चा की जाएगी. अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि बीजेपी टीम के साथ परिचयात्मक बैठक है, आगामी कार्य योजना को लेकर चर्चा की जाएगी पार्टी मिशन 2023 2024 के लिए पूरी तरह तैयार है. इस बैठक में प्रदेश प्रभारी अरूण सिंह भी शामिल है.
बता दें कि प्रदेश बीजेपी में आज का दिन काफी महत्वपूर्ण है. सीपी जोशी के प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार कोर ग्रुप की भी अहम बैठक कर रहे हैं. इसके साथ सीपी जोशी प्रदेश पदाधिकारियों, जिला अध्यक्ष, जिला प्रभारियों और मोर्चा के प्रदेश अध्यक्षों के साथ भी बैठक करेंगे. इसी दौरान विधायक दल की बैठक भी होगी, जिसमें उम्मीद है कि नेता प्रतिपक्ष का चुनाव होगा. अनुमान है कि इस बैठक के बाद प्रदेश बीजेपी के संगठन में कई बड़े बदलाव किए जा सकते हैं.
10 बजे प्रदेश स्तरीय बैठक
बीजेपी की ओर से तय किये गए कार्यक्रम के अनुसार रविवार को सुबह 10:00 बजे प्रदेश स्तरीय बैठक बीजेपी मुख्यालय पर शुरू हो गई. बैठक में प्रदेश पदाधिकारी, सभी जिला अध्यक्ष, जिला प्रभारी और मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष मौजूद हैं. नए प्रदेश अध्यक्ष की नियुक्ति के बाद यह पहली बैठक है. बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव में बूथ स्तर पर किस तरह से काम करना है उसको लेकर दिशा निर्देश तय होंगे. इसके अलावे निष्क्रिय पदाधिकारियों को हटाने को लेकर भी फैसला संभव है.
3 बजे विधायक दल की बैठक
प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी दिन भर प्रदेश बीजेपी के पदाधिकारियों से बैठक के बाद दोपहर 3:00 बजे विधायक दल की बैठक में शामिल होंगे. यह बैठक भी बीजेपी मुख्यालय पर ही होगी. माना जा रहा है कि इस बैठक में नेता प्रतिपक्ष के चुनाव पर सहमति बनाई जाएगी, हालांकि नेता प्रतिपक्ष कौन होगा इसका फैसला केंद्रीय नेतृत्व तय करेगा, लेकिन 2 दिन पहले जिस तरह से प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह ने संकेत दे दिए थे उससे यह साफ है कि केंद्रीय नेतृत्व के निर्देश के बाद आज नेता प्रतिपक्ष का फैसला हो जाएगा.