सीएम गहलोत के बयान पर गरजे जोशी और राठौड़ जयपुर.स्वतंत्रता दिवस पर सीएम गहलोत के दिए बयान पर प्रदेश भाजपा भड़क गई है. भाजपा मुख्यालय पर झंडारोहण करने के बाद बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी और नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बयान पर तीखा पलटवार किया. जोशी ने कहा कि आज के दिन जिस तरह से उन्होंने राजनीति करने की कोशिश की वो दुर्भाग्यपूर्ण है. 5 साल पाप किया और अब योजनाओं की दुहाई दे रहे हैं. राठौड़ ने कहा आज के दिन भी सीएम गहलोत ने अपने तरकश से तीर निकाल स्वतंत्रता दिवस की गरिमा को कम करने का काम किया है.
पांच साल पाप किया: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा पीएम मोदी के हर घर तिरंगा अभियान में देश भर में हर कोई रोमांचित महसूस कर रहा है. आज के दिन मां भारती और सभी शहीदों को नमन करने का दिन है, लेकिन प्रदेश के मुखिया सीएम गहलोत और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा जिस तरह से आज के दिन भी राजनीति की, उससे उन्हें बचना चाहिए था. आजादी के बाद से कश्मीर में जो शहीद हुए उनके जिम्मेदार कौन ? इन्हीं के नेता जवानों के हाथ बांध रखे थे. मोदी सरकार में वही जवान दुश्मनों को मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं. जोशी ने कहा कि राजस्थान की जनता जवाब देगी. मुख्यमंत्री और कांग्रेस लोगों को सिर्फ और सिर्फ दिग्भ्रमित करने का प्रयास कर रही है. पांच साल पाप किया और अब योजनाओं की दुहाई दे रहे हैं. गैस सिलेंडर 500 रुपए में देने को इस तरह से प्रचारित कर रहे हैं. जैसे योजना में पूरा पैसा उन्हीं का लग रहा है. जबकि गैस सब्सिडी में केंद्र सरकार का भी अनुदान है. राज्य सरकार जितनी भी योजनाओं का बखान कर रही है उनमें पैसा मोदी सरकार का है.
पढ़ेंध्वजारोहण के बाद CM गहलोत की PM मोदी से अपील, राइट टू सोशल सिक्योरिटी का कानून बनाएं
राजस्थान सरकार नम्बर वन:सीपी जोशी ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के उस बयान पर भी पलटवार किया जिसमें उन्होंने राजस्थान को मॉडल स्टेट बताया. जोशी ने कहा कि सीएम गहलोत सही कह रहे हैं राजस्थान वाकई में मॉडल स्टेट है, लेकिन जनकल्याणकारी योजनाओं और सुशासन में नहीं, बल्कि कुशासन में. इसी सरकार में सबसे महंगे पेट्रोल-डीजल में नंबर वन, युवा बेरोजगारी में नंबर वन, पेपर लीक में नंबर वन, महिला हिंसा में नंबर वन, महिला दुष्कर्म में नंबर वन, आपराधिक रिकार्ड में नंबर वन, भ्रष्टाचार में नंबर वन, योजनाओं की क्रियान्वयन नहीं करने में नंबर वन, विकास कार्य में सबसे पीछे रहने में नंबर वन. जोशी ने कहा कि ऐसा कोई भी आंकड़ा सरकार में नहीं है जहां पर हम पिछड़े वाले पायदान में नंबर वन नहीं है. दलित आदिवासियों पर अत्याचार में नंबर वन, शिक्षा के गिरते स्तर में नंबर वन तो मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सही कह रहे हैं. राजस्थान वाकई इन सब में नंबर वन है. योजनाओं के नाम पर आउट डिटेल मोबाइल देने में भी राजस्थान नंबर वन है. जोशी ने बीजेपी की ओर से आपराधिक आंकड़ों पर दिए बयान पर भी पलटवार किया, उन्होंने कहा कि डीजीपी आंकड़ों के भ्रम जाल में फंसाने की कोशिश कर रहे हैं, वह सिर्फ और सिर्फ सरकार की ओर से दिया गया बयान पढ़ रहे हैं, जबकि उन्हें सरकार का नुमाइंदा छोड़कर, पुलिस के उच्च अधिकारी की हैसियत से अपने बयान देना चाहिए.
पढ़ें SDM Dances on Patriotic Song : स्वतंत्रता दिवस पर देशभक्ति का जज्बा उफान पर, एसडीएम देशभक्ति गीत पर बच्चों संग झुमे
हर जगह राजनीति करने फितरत :नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने कहा हर मामले पर राजनीति करना मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की आदत में शुमार हो गया है. न्यूनतम आय का बिल ऐसा आया जैसे खोदा पहाड़ निकली चुहिया. राठौड़ ने कहा कि लोकतंत्र की दुहाई देने वाली सरकार ने छात्रसंघ चुनाव को रोक दिया, क्योंकि इसमें खुद की हार दिख रही थी. राठौड़ ने कहा कि मुख्यमंत्री ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर भी तरकश से जो तीर निकाले, ये उनकी आदत में शुमार हो गया है. उन्होंने कहा कि 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस होगा तब हम बताएंगे कि शासन की शुरुआत कैसे की जाती है.