जयपुर.चुनाव आयोग ने राजस्थान सहित पांच राज्यों में विधान सभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है. चुनाव की तारीखों की घोषणा के साथ ही राजस्थान में आदर्श चुनाव आचार संहिता भी लागू हो गई है, लेकिन आचार संहिता लागू होने से ठीक पहले गहलोत सरकार ने आरपीएससी और बोर्ड निगम के सदस्यों की नियुक्ति की घोषणा की. जिस पर भाजपा ने कड़ी आपत्ति दर्ज कराई है. बीजेपी ने साफ कर दिया कि नकारा, निकम्मी, अकर्मण्य सरकार के दिन पूरे हो गए हैं. प्रदेश की जनता बदलाव का मन बना चुकी है. प्रदेश में जब आचार संहिता लागू होने वाली थी. उससे ठीक पहले आरपीएससी और बोर्ड के सदस्यों की नियुक्ति करके मुख्यमंत्री ने अपने चहेतों को लाभ दिया है, बीजेपी इसकी शिकायत निर्वाचन आयोग से करेगी.
जनता मन बना चुकी है :राजस्थान बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा चुनाव की रणभेरी बज चुकी है आदर्श आचार संहिता लग गई है. चुनाव का इंतजार भारतीय जनता पार्टी के साथ राजस्थान की जनता भी कर रही है. जनता ने बड़े बोझ के साथ इस नकारा सरकार के कालखंड के एक एक दिन को निकाला है. कांग्रेस सरकार ने राजस्थान की जनता के साथ वादा खिलाफी की है. जनता ने अपना मन बना लिया है कि इस किसान, महिला, युवाओं विरोधी सरकार को सत्ता से बाहर निकालने का. जोशी ने कहा कि 23 नवंबर को देव उठेंगे और असुर रूपी सरकार का अंत होगा, शुभ दिन जनता शुभ कार्य करेगी.
पढ़ें Rajasthan Assembly Election 2023 : 23 नवंबर को होंगे विधानसभा चुनाव, 3 दिसंबर को होगी वोटों की गिनती