राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

आचार संहिता लागू होने से ठीक पहले RPSC और बोर्ड के सदस्यों की नियुक्ति पर भड़की भाजपा, कहा EC से करेंगे शिकायत - भाजपा आरपीएससी सदस्य नियुक्ति की शिकायत ईसी को

प्रदेश में विधानसभा चुनाव के बीच आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू होने से ठीक पहले आरपीएससी और बोर्ड के सदस्यों की नियुक्ति पर भाजपा ने गहलोत सरकार को आड़े हाथों लिया है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी, नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, उप नेता प्रतिपक्ष सतीश पूनिया ने सोमवार को भाजपा मुख्यालय पर मीडिया से मुखातिब होते हुए सरकार के इन फैसलों पर कड़ी आपत्ति दर्ज कराई है. इसके साथ ही निर्वाचन आयोग से इसकी शिकायत की बात भी कही है.

आरपीएससी सदस्यों की नियुक्ति पर भड़की भाजपा
आरपीएससी सदस्यों की नियुक्ति पर भड़की भाजपा

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 9, 2023, 5:25 PM IST

भाजपा आरपीएससी सदस्यों की नियुक्ति की शिकायत चुनाव आयोग से करेगी

जयपुर.चुनाव आयोग ने राजस्थान सहित पांच राज्यों में विधान सभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है. चुनाव की तारीखों की घोषणा के साथ ही राजस्थान में आदर्श चुनाव आचार संहिता भी लागू हो गई है, लेकिन आचार संहिता लागू होने से ठीक पहले गहलोत सरकार ने आरपीएससी और बोर्ड निगम के सदस्यों की नियुक्ति की घोषणा की. जिस पर भाजपा ने कड़ी आपत्ति दर्ज कराई है. बीजेपी ने साफ कर दिया कि नकारा, निकम्मी, अकर्मण्य सरकार के दिन पूरे हो गए हैं. प्रदेश की जनता बदलाव का मन बना चुकी है. प्रदेश में जब आचार संहिता लागू होने वाली थी. उससे ठीक पहले आरपीएससी और बोर्ड के सदस्यों की नियुक्ति करके मुख्यमंत्री ने अपने चहेतों को लाभ दिया है, बीजेपी इसकी शिकायत निर्वाचन आयोग से करेगी.

जनता मन बना चुकी है :राजस्थान बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा चुनाव की रणभेरी बज चुकी है आदर्श आचार संहिता लग गई है. चुनाव का इंतजार भारतीय जनता पार्टी के साथ राजस्थान की जनता भी कर रही है. जनता ने बड़े बोझ के साथ इस नकारा सरकार के कालखंड के एक एक दिन को निकाला है. कांग्रेस सरकार ने राजस्थान की जनता के साथ वादा खिलाफी की है. जनता ने अपना मन बना लिया है कि इस किसान, महिला, युवाओं विरोधी सरकार को सत्ता से बाहर निकालने का. जोशी ने कहा कि 23 नवंबर को देव उठेंगे और असुर रूपी सरकार का अंत होगा, शुभ दिन जनता शुभ कार्य करेगी.

पढ़ें Rajasthan Assembly Election 2023 : 23 नवंबर को होंगे विधानसभा चुनाव, 3 दिसंबर को होगी वोटों की गिनती

निर्वाचन आयोग को करेंगे शिकायत :नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने कहा एक ओर आचार संहिता लग रही थी दूसरी ओर रात को सचिवालय में खदानों का धड़ाधड़ आवंटन हो रहा था. सिलेक्शन बोर्ड और आरपीएससी में नियुक्तियां की जा रही थी, ऐसा लग रहा है कि मुख्यमंत्री जाते-जाते अपने चहेतों को नियुक्तियां देने जा रहे हैं. थोथा चना बाजे घणा की तर्ज पर सरकार ने विभिन्न समाजों के बोर्ड गठित किया. राठौड़ ने कहा कि बीजेपी मुफ्त मोबाइल हो या फिर आचार संहिता से पहले RPSC और बोर्ड के सदस्यों की नियुक्ति को लेकर निर्वाचन आयोग में विरोध दर्ज कराएगी. कांग्रेस पिछले दो दिनों से अपने चहेतों को उपकृत कर रही है उससे लगता है कि कांग्रेस ने पहले ही हथियार डाल दिए हैं.

पढ़ें आचार संहिता से ठीक पहले बनाए गए RPSC के तीन मेंबर, गहलोत सरकार ने राजनीतिक नियुक्तियां भी दी

बदलाव की तैयारी :उपनेता प्रतिपक्ष सतीश पूनिया ने कहा कि लोग चुनाव की तारीखों को लेकर उत्सुक थे. देवउठनी ग्यारस पर मतदान होगा और 3 दिसंबर को मतगणना होगी. राजस्थान में चुनाव रिवाज के हिसाब से होता है, इसलिए नकारा अकर्मण्य भ्रष्ट सरकार को सबक सिखाने के लिए जनता तैयार बैठी है. पूनिया ने कहा कि भ्रष्टाचार की पराकाष्ठा इसी सरकार में देखी है. पार्टी इस बार एक ऐतिहासिक बहुमत की ओर जा रही है, इसका कारण कांग्रेस खुद है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details