जयपुर. राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से आयोजित बेसिक कंप्यूटर अनुदेशक भर्ती 2022 का परिणाम जारी कर दिया गया है. जिसमें 5847 अभ्यर्थियों की श्रेणी वार वरीयता सूची जारी की गई है. चयनित अभ्यर्थियों में गैर अनुसूचित क्षेत्र के 5672 और अनुसूचित क्षेत्र के 175 अभ्यर्थियों का चयन कर फाइनल रिजल्ट जारी किया गया है. ऐसे में अभी 4015 पद खाली रह गए हैं.
माध्यमिक शिक्षा विभाग में कंप्यूटर प्रशिक्षक और वरिष्ठ कंप्यूटर प्रशिक्षक के 10157 पदों पर बीते साल 18 और 19 जून को भर्ती परीक्षा का आयोजन किया गया था. इनमें गैर अनुसूचित क्षेत्र के 8974 और अनुसूचित क्षेत्र के 888 पद शामिल थे. सातों संभागों में 668 परीक्षा केंद्रों पर हुई परीक्षा में 221564 अभ्यर्थी पंजीकृत थे. कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से आयोजित कराई गई इस भर्ती परीक्षा का फाइनल रिजल्ट बुधवार को जारी कर दिया गया.
पढ़ें:कंप्यूटर अनुदेशक भर्ती परीक्षा में 2793 पद रह गए खाली, कटऑफ में शिथिलता की मांग को लेकर अभ्यर्थियों का महापड़ाव
हालांकि फाइनल परिणाम के बाद 4015 पद रिक्त रह गए हैं. गैर अनुसूचित क्षेत्र के 8974 पदों पर 5672 जबकि अनुसूचित क्षेत्र के 888 पदों पर 175 कुल 5847 अभ्यर्थियों का श्रेणीवार वरीयता क्रम में बोर्ड की ओर से फाइनल सलेक्शन कर रिजल्ट जारी किया गया है. जो अभ्यर्थी राजस्थान बेसिक कंप्यूटर अनुदेशक भर्ती 2022 का रिजल्ट देखना चाहते हैं, वो कर्मचारी चयन बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर डायरेक्ट लिंक को ओपन कर परिणाम देख सकते हैं.
पढ़ें:कंप्यूटर अनुदेशक भर्ती 2022: चयन प्रक्रिया के बीच में शर्त जोड़ी, हाईकोर्ट ने मांगा जवाब
इससे पहले 27 दिसंबर को सीनियर कंप्यूटर अनुदेशक के पदों पर फाइनल रिजल्ट जारी किया गया था. जिसमें बोर्ड ने 248 अभ्यर्थियों को श्रेणीवार वरीयता क्रम में सीनियर कंप्यूटर अनुदेशक पद पर चयन किया. इनमें गैर अनुसूचित क्षेत्र के 282 पदों पर 240 जबकि अनुसूचित क्षेत्र के 13 पदों पर 8 अभ्यर्थियों का श्रेणीवार वरीयता क्रम में चयन किया गया था.