राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Rajasthan Assembly: राजेंद्र राठौर ने नौकरशाही चेताया, हम आ रहे हैं, सावधान हो जाएं भ्रष्टाचारी

राजस्थान विधानसभा में आज गुरुवार का दिन काफी गहमा-गहमी भरा रहा. विपक्षी भाजपा पूरे सत्र के दौरान सरकार पर हमलावर रही. राजेंद्र राठौड़ ने इस दौरान नौकरशाही को भी चेतावनी देते हुए कहा कि हम आ रहे हैं. उनका इशारा सत्ता में वापसी की ओर था.

rajasthan assembly session
राजेंद्र राठौर ने नौकरशाही चेताया, सावधान हो जाएं भ्रष्टाचारी

By

Published : Mar 2, 2023, 10:54 PM IST

राजेंद्र राठौर ने नौकरशाही चेताया, सावधान हो जाएं भ्रष्टाचारी

जयपुर। राजस्थान विधानसभा में आज गुरुवार को राजस्व और सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की अनुदान मांगों पर चर्चा के दौरान उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने सरकार की कमियों पर जमकर सवाल खड़े किए. अपनी बात खत्म करने से पहले जिस तरीके से राजेंद्र राठौड़ ने नौकरशाही को भ्रष्टाचार करने पर चेतावनी दी उससे हर कोई भौचक्का रह गया. राजेंद्र राठौड़ ने कहा एसडीएम के कार्यालय लूट का अड्डा बन गए हैं. सारे कलेक्टर सरकार की सरपरस्ती में सरकार के आला अधिकारियों के कारण और सचिवालय से मिलने वाले आदेशों से भ्रष्टाचार कर रहे हैं.

जनजातियों की विसंगतियां दूर होंः राजेंद्र राठौर ने कहा कि मैं दर्शक दीर्घा में बैठे अधिकारियों को संबोधित नहीं करूंगा लेकिन मैं चेतावनी दे रहा हूं कि सचिवालय से कलेक्टर को आदेश देकर जमीनों की खुर्द-बुर्द कर रहे लोग सावधान हो जाएं. खासकर वे लोग जो भ्रष्टाचार की गंगा में हाथ धोने का काम कर रहे हैं. हम आ रहे हैं, मैं जिम्मेवारी से कह रहा हूं कि हम आ रहे हैं. ज्यादा समय नहीं है 9 महीने बाद आएंगे, जुडिशल कमिशन बनाएंगे और यह जमीनों की लूट को नाक से निकालकर रहेंगे. कुछ विसंगतियों को लेकर भी उन्होंने अपनी बात रखते हुए कहा कि धाणका एंट्री नंबर 4 पर अनुसूचित जनजाति में है और धानका और धानक्या भी अनुसूचित जनजाति में होते थे. अब धाणका को सर्टिफिकेट नहीं मिल रहा. इसी तरीके से नायक और नायकडा कुछ ऐसी स्थिति में है. यहां विसंगतियां है,जिन्हें दूर करने की आवश्यकता है. राठौर ने कहा कि पहले मीना और मीणा को लेकर भी विवाद हुआ लेकिन वसुंधरा राजे ने उसे ठीक किया. उसी तरीके से इन मामलों को भी ठीक करने की आवश्यकता है.

Must Read: विधानसभा से जुड़ी ये खबरें भी पढ़े...

मदन प्रजापत पर राजेंद्र राठौर ने कसा तंजः बहस के दौरान कांग्रेस विधायक मदन प्रजापत ने दोबारा बालोतरा को जिला बनाए जाने की मांग उठाई. इसे देखकर उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने तज कसा कि मदन प्रजापत के बालोतरा को जिला बनाने मांग मान लेनी चाहिए. कहीं ऐसा न हो कि मदन प्रजापत जो आज बिना चप्पल के विधानसभा में आ रहे है, मांग न माने जाने पर जैन मुनियों की तरह सदन में आने लगे यानी बिना वस्त्रों के विधानसभा में पहुंच जाएं. अगर ऐसा हुआ तो मैं अपने भाई को बिना वस्त्रों के विधानसभा में नही देख पाऊंगा, इस दौरान मदन प्रजापत ने भी अपनी बात रखते हुए कहा कि जिस तरह सबरी को राम का इंतजार था. वैसे ही मुझे बालोतरा का जिले बनने का इंतजार है. मुझे खुशी है कि पक्ष और विपक्ष के सभी 200 विधायकों में से कोई नहीं कहता कि मेरी बात गलत है. अगर एक भी व्यक्ति ये कह दे तो मैं उसकी बात मान लूंगा. मुझे खुशी है कि इतना प्रेम और सबका आशीर्वाद मेरे प्रति है. मैं यह एहसान कभी नहीं भूलुंगा. उन्होंने कहा कि आज मुझे 1 साल हो गया है, बिना चप्पल के घूमते हुए. मुझे खुशी है कि मैं भारत जोड़ो यात्रा का गवाह बना. उन्होंने कहा मैं मांग करता हूं कि आप सभी सर्व समिति से मुख्यमंत्री से मेरा जिला बनाने के लिए कहें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details