डोटासरा ने सांसदों के निलंबन पर जताया विरोध जयपुर. राजस्थान की 16वीं विधानसभा के उद्घाटन सत्र में बुधवार को नवनिर्वाचित विधायकों ने शपथ ग्रहण की. इस दौरान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और लक्ष्मणगढ़ विधायक गोविंद सिंह डोटासरा ने विपक्षी सांसदों के संसद से निलंबन का विरोध जताया. शपथ लेने के बाद गोविंद डोटासरा ने कहा, 'मैं और मेरी पार्टी देश में प्रजातंत्र की हो रही हत्या की निंदा करते हैं.' इस बीच सत्ता पक्ष के सदस्यों के शोर सुनाई दिया. बाद में प्रोटेम स्पीकर कालीचरण सराफ ने कहा कि शपथ के अलावा जो भी शब्द इन्होंने (डोटासरा ने) कहे हैं, वो कार्रवाई से निकाला जाए.
शपथ ग्रहण के बाद विधानसभा के बाहर मीडिया से बातचीत में गोविंद सिंह डोटासरा बोले, आज विधानसभा की कार्रवाई के दौरान हमारी पार्टी के तमाम विधायक बाजू पर काली पट्टी बांधकर सदन में आए और विरोध प्रदर्शन किया है. उन्होंने कहा कि 141 से ज्यादा सांसदों को केवल इस बात के लिए संसद से निकाल दिया गया, क्योंकि उन्होंने यह पूछा कि संसद जैसे पवित्र स्थान पर हमला हुआ या सुरक्षा में चूक हुई. इसके बारे में देश के गृह मंत्री दो मिनट अपनी बात रखें कि यह कैसे हुआ और आगे ऐसी घटना नहीं हो. इसके लिए आपकी क्या व्यवस्थाएं हैं? उनकी बात को सुना नहीं जा रहा है. INDIA गठबंधन के जो सांसद हैं, उन्हें लोकसभा और राज्यसभा से निकाला जा रहा है. यह प्रजातंत्र के लिए सुखद संकेत नहीं हैं.
पढ़ें. राजस्थान में 16वीं विधानसभा का पहला सत्र, नवनिर्वाचित विधायकों ने ली शपथ
तानाशाह सरकार किसी की सुनना नहीं चाह रही :गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि यह तानाशाह सरकार किसी की सुनना नहीं चाहती है. संसद की सुरक्षा जैसे मुद्दे के ऊपर भी अगर वो बात नहीं सुनना चाहते हैं तो फिर लोगों की आवाज का क्या होगा? इसलिए हमने विरोध प्रदर्शन करके इनको आगाह किया है कि ये लोकतंत्र की हत्या करना बंद करें. प्रजातांत्रिक तरीके से जो अपनी बात उठा रहा है, उसकी बात को सुना जाए और जो समाधान हो सकता है वो किया जाए.
कहीं राजस्थान में भी ऐसा न होने लगे :गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि हमें यह आशंका है कि जैसा राज्यसभा या लोकसभा में चल रहा है, कहीं वैसा ही राजस्थान की विधानसभा में न होने लगे. राजस्थान की जनता की आवाज को दबाया नहीं जाए, इसके लिए हम लोग प्रतिपक्ष की सशक्त भूमिका के लिए तैयार हैं. डोटासरा ने कहा कि हमारी जनहित की अच्छी योजनाओं को यदि नई सरकार बंद करती है तो उसका सदन से सड़क तक विरोध किया जाएगा.
भाजपा ने जो घोषणा की, एक भी पूरी नहीं होगी :डोटासरा ने कहा कि जितने भी पीएम नरेंद्र मोदी ने और भारतीय जनता पार्टी ने वादे किए हैं, जितनी बातें कही हैं, वो सब जुमला साबित होने वाला है. यह ताजा नमूना सबके सामने है. देश के प्रधानमंत्री ने और भाजपा के घोषणा पत्र में 450 रुपए में गैस सिलेंडर देने की बात कही गई है. पीएम मोदी ने अपने मुंह से बोला था, उससे उन्होंने संसद में मना कर दिया. अभी तो दो दिन हुए हैं, जब एक भी घोषणा इनकी पूरी नहीं होगी.