राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Rajasthan Assembly Elections 2023: कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक आज दिल्ली में, पहली सूची पर लगेगी मुहर ! - ईटीवी भारत राजस्थान न्यूज

राजस्थान में कांग्रेस प्रत्याशियों के नामों पर मंथन के (Screening Committee meeting today ) लिए शाम 5 बजे राजस्थान स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक दिल्ली में होने जा रही है. इसमें प्रदेश के कई प्रमुख नेता शामिल होंगे.

Rajasthan Assembly Elections 2023,  Rajasthan Screening Committee meeting
कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक आज दिल्ली में.

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 17, 2023, 4:17 PM IST

जयपुर.राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा की ओर से 41 प्रत्याशियों की घोषणा के बाद दूसरी सूची पर कवायद जारी है. वहीं, कांग्रेस के भीतर अभी तक पहली सूची को लेकर ही मंथन पूरा नहीं हो सका है. पार्टी स्तर पर प्रत्याशियों के नामों पर अंतिम मुहर लगाने के लिए बैठकों का दौर जारी है. इसी कड़ी में मंगलवार शाम 5 बजे दिल्ली में राजस्थान कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक बुलाई गई है. इस बैठक में राजस्थान कांग्रेस के प्रमुख नेता शामिल होंगे.

इस बैठक को प्रत्याशियों के नामों पर सहमति के लिहाज से अंतिम माना जा रहा है. सूत्रों की मानें तो स्क्रीनिंग कमेटी बुधवार को प्रत्याशियों के नामों को कांग्रेस सेंट्रल इलेक्शन कमेटी के सामने रखेगी. इसके बाद कांग्रेस सेंट्रल इलेक्शन कमेटी प्रत्याशियों के नामों पर अंतिम मुहर लगाएगी. माना जा रहा है कि कांग्रेस की पहली सूची में करीब 50 प्रत्याशियों की घोषणा हो सकती है.

पढ़ेंः Rajasthan Assembly election 2023 : सीएम गहलोत ने फिर कसा पायलट कैंप पर तंज, बोले- 2020 में जिन्होंने 10 करोड़ लिए, उनकी कोई पूछ नहीं

पहली सूची कल होगी फाइनलःपार्टी सूत्रों की मानें तो राजस्थान में जिन सीटों पर कोई विवाद नहीं है, वहां के प्रत्याशियों की सूची बुधवार तक फाइनल हो सकती है, लेकिन सूची तुरंत जारी हो जाए, इसको लेकर असमंजस की स्थिति है. इसका कारण यह है कि अगर इसमें विवादित सीटों को भी शामिल किया जाता है तो फिर पार्टी प्रत्याशियों की पहली सूची 20 अक्टूबर को प्रियंका गांधी की दौसा के सिकराय में होने वाली सभा के बाद ही जारी करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details