जयपुर.राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा की ओर से 41 प्रत्याशियों की घोषणा के बाद दूसरी सूची पर कवायद जारी है. वहीं, कांग्रेस के भीतर अभी तक पहली सूची को लेकर ही मंथन पूरा नहीं हो सका है. पार्टी स्तर पर प्रत्याशियों के नामों पर अंतिम मुहर लगाने के लिए बैठकों का दौर जारी है. इसी कड़ी में मंगलवार शाम 5 बजे दिल्ली में राजस्थान कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक बुलाई गई है. इस बैठक में राजस्थान कांग्रेस के प्रमुख नेता शामिल होंगे.
इस बैठक को प्रत्याशियों के नामों पर सहमति के लिहाज से अंतिम माना जा रहा है. सूत्रों की मानें तो स्क्रीनिंग कमेटी बुधवार को प्रत्याशियों के नामों को कांग्रेस सेंट्रल इलेक्शन कमेटी के सामने रखेगी. इसके बाद कांग्रेस सेंट्रल इलेक्शन कमेटी प्रत्याशियों के नामों पर अंतिम मुहर लगाएगी. माना जा रहा है कि कांग्रेस की पहली सूची में करीब 50 प्रत्याशियों की घोषणा हो सकती है.