राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Rajasthan Election 2023 : किशनपोल विधानसभा की वोटिंग लिस्ट पर उठे सवाल, 12500 से ज्यादा फर्जी वोटर्स होने के आरोप - Kishanpole assembly of Jaipur

भाजपा ने जयपुर के किशनपोल विधानसभा क्षेत्र की वोटर लिस्ट में फर्जी मतदाताओं के नाम जुड़ने होने का आरोप लगाया है. हेरिटेज नगर निगम की वरिष्ठ पार्षद व भाजपा से मेयर प्रत्याशी रही कुसुम यादव ने इस संबंध में 300 पेज का दस्तावेज जिला कलेक्टर और चुनाव अधिकारी को सौंपा है.

Rajasthan Election 2023
Rajasthan Election 2023

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 14, 2023, 7:14 AM IST

वरिष्ठ पार्षद कुसुम यादव

जयपुर.किशनपोल विधानसभा की वोटर लिस्ट में 12504 फर्जी मतदाताओं के नाम जुड़े होने का आरोप लगाया गया है. हेरिटेज नगर निगम की वरिष्ठ पार्षद व भाजपा से मेयर प्रत्याशी रही कुसुम यादव ने इस संबंध में 300 पेज का दस्तावेज जिला कलेक्टर और चुनाव अधिकारी को सौंपा है. इस मामले में निष्पक्ष कार्रवाई करते हुए फर्जी वोटरों को मतदाता सूची से हटाने की मांग की गई है.

विधानसभा चुनाव से पहले अपने वोटर को टटोलने में जुटे राजनेताओं ने वोटर लिस्ट को खंगालना शुरू किया है. वहीं, किशनपोल विधानसभा की वोटर लिस्ट में फर्जी नामों को शामिल करने का आरोप लगाते हुए वरिष्ठ पार्षद कुसुम यादव ने बताया कि वोटर लिस्ट में 12500 से ज्यादा फर्जी वोटर हैं. उन्होंने कहा कि किसी व्यक्ति के तीन जगह नाम भला कैसे जुड़े हो सकते हैं. इसकी शिकायत कलेक्टर और चुनाव अधिकारी से की गई है.

इसे भी पढ़ें -हनुमानगढ़: मतदाता सूची से नाम कटने पर वार्डवासियों में आक्रोश

उन्होंने वोटर लिस्ट सही तरीके से बनाने का आश्वासन दिया है, जो नाम वोटर लिस्ट में रिपीट हो रहे हैं उन्हें डिलीट करने और वोटर लिस्ट में फर्जी नाम पर एक्सरसाइज करने के बाद वोटर लिस्ट तैयार करने के लिए आश्वस्त किया है.

किशनपोल विधानसभा की वोटिंग लिस्ट पर उठे सवाल

वोटर लिस्ट में सामने आई ये गड़बड़ियां

  1. झूठे शपथ पत्र के जरिए नाम जोड़े गए हैं.
  2. महिलाएं जिनकी शादी हो चुकी उनका नाम आज तक वर्तमान वोटर लिस्ट में पिता के नाम से जुड़ा है.
  3. जिन पुरुष की पहली पत्नी की मृत्यु या तलाक के बाद दूसरा और तीसरा विवाह होने के बाद भी तीनों पत्नी का नाम जुड़ा हुआ है.
  4. ऐसे मकान संख्या दर्ज हैं, जो उस भाग में ही नहीं है.
  5. बुजुर्गों की मृत्यु के बाद भी उनका नाम वोटर लिस्ट में मौजूद.
  6. वोटर लिस्ट में मकान नंबर दर्ज नहीं होना, पिता-पुत्र की आयु से जुड़ी कमियां.
  7. मकान नंबर 7358 का प्रकरण.
  8. वोटर लिस्ट में मकान नंबर 00 या 99999 है.
  9. मतदाता का तीन जगह नाम दर्ज है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details