राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Rajasthan Election 2023 : राजस्थान में बिछी चुनावी बिसात, इस माह इन तीन जिलों में सभा कर सकते हैं पीएम, ये है भाजपा का प्लान - भाजपा का केंद्रीय नेतृत्व राजस्थान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर राजस्थान के दौरे पर आ रहे हैं. खास बात यह है कि इस माह पीएम एक नहीं, बल्कि तीन अलग-अलग जिलों में जनसभाएं कर सकते हैं. फिलहाल पीएम के दौरों की तारीख का ऐलान नहीं हुआ है.

Rajasthan Election 2023
Rajasthan Election 2023

By

Published : Aug 3, 2023, 4:15 PM IST

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सीपी जोशी

जयपुर. राजस्थान सहित पांच राज्यों में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं, लेकिन राजस्थान भाजपा केंद्रीय नेतृत्व के लिए कई मायनों में खास है. इसका अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि पार्टी शीर्ष नेतृत्व ने राजस्थान को विशेष रूप से केंद्रित कर यहां पीएम के दौरों की संख्या को बढ़ाया है. पार्टी सूत्रों की मानें तो अगस्त माह में पीएम राजस्थान के तीन अलग-अलग जिलों में बड़ी जनसभाओं को संबोधित कर भाजपा के पक्ष में चुनावी माहौल बनाने का काम करेंगे. बताया गया कि पीएम जोधपुर, नागौर और करौली में सभाएं कर सकते हैं. इसके अलावा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग और सांसदों संग बैठक करके भी पीएम सियासी जमीन को मजबूत करने की कवायद में जुटे हैं.

इस माह में तीन दौरे -वैसे तो चुनावी साल में यह माना जा रहा है कि भाजपा का केंद्रीय नेतृत्व राजस्थान पर विशेष फोकस करेगा, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनाव की कमान स्वयं अपने हाथ में लेकर यह साफ कर दिया कि उनके लिए राजस्थान की जीत कितनी महत्वपूर्ण है. इतना ही नहीं पीएम ने अब प्रदेश के उन जिलों और विधानसभाओं पर भी फोकस करना शरू कर दिया है, जो पिछले 2018 के चुनाव में भाजपा के लिहाज से कमजोर रही है. यही वजह है कि इस माह पीएम मोदी के 3 जिलों के दौरे बन रहे हैं. वहीं, बताया गया कि पीएम नागौर, जोधपुर और करौली में बड़ी जनसभाओं को संबोधित करने वाले हैं. यह तीनों जिले 2018 के चुनाव में भाजपा के लिहाज से ज्यादा मजबूत नहीं रहे हैं. खासकर नागौर और करौली पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें- राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 : पूर्वी राजस्थान में इस कारण अबकी बीजेपी-कांग्रेस को झेलनी पड़ेगी किसान और युवाओं की नाराजगी

भाजपा की सियासी रोडमैप -पिछले एक साल के आंकड़े उठाकर देखे तो पीएम मोदी कमोबेश हर माह राजस्थान आते रहे हैं, लेकिन जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहे हैं, वैसे-वैसे पीएम के दौरों की संख्या भी बढ़ती जा रही है. जुलाई में पीएम ने बीकानेर और सीकर में जनसभा की थी. अब अगस्त में जोधपुर, नागौर और करौली के दौरे प्रस्तावित है. हालांकि, अभी इन तीनों दौरों की तारीख की तय नहीं है, लेकिन पार्टी के स्तर पर तैयारियां की जा रही है. सूत्रों की मानें तो सितंबर से पीएम के राजस्थान दौरों की संख्या बढ़ सकती है. चुनावी माहौल में पीएम प्रदेश में एक महीने में 6-6 सभाएं कर सकते हैं. पार्टी के स्तर पर इसको लेकर रोडमैप तैयार किया जा रहा है. पार्टी पीएम की सभा उन विधानसभा सीटों पर करना चाह रही है, जहां पर पिछले चुनाव में भाजपा की स्थिति कमजोर रही है.

9 महीने में 8 बार राजस्थान आए पीएम

9 महीने में 8 बार राजस्थान आए पीएम -प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अब तक के राजस्थान में दौरों को देखे तो कमोबेश हर माह एक दौरा होता रहा है. राजस्थान चुनाव की सरगर्मियों के बीच पीएम पहले 2022 में 30 सितंबर को आबू रोड आए थे. दूसरी बार 1 नवंबर को बांसवाड़ा के मानगढ़ धाम, तीसरी बार 28 जनवरी को भीलवाड़ा के आसींद में देवनारायण जयंती समारोह में शामिल हुए, चौथी बार 12 फरवरी को दौसा के धनावड़ में दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेस-वे लोकार्पण समारोह में आए, 5वीं बार 10 मई को नाथद्वारा और सिरोही में जनसभा को संबोधित किए. छठवीं बार 31 मई को पुष्कर में ब्रह्मा मंदिर में दर्शन कर अजमेर में जनसभा को संबोधित किए, सातवीं बार 8 जुलाई को बीकानेर में एक्सप्रेस हाईवे के लोकार्पण समारोह शामिल हुए, आठवीं बार 27 जुलाई सीकर में किसानों की सभा के जरिए चुनावी बिगुल बजाया था.

इसे भी पढ़ें- Rajasthan Politics : राहुल-खड़गे का 'जिताऊ को टिकट' फॉर्मूला, राजस्थान के उम्रदराज नेताओं के लिए संजीवनी

सांसदों संग बैठक - पीएम मोदी 6 अगस्त को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत 500 रेलवे स्टेशनों की आधारशिला रखने जा रहे हैं. इसमें राजस्थान के 82 रेलवे स्टेशन शामिल हैं. इसके बाद 8 अगस्त को पीएम मोदी दिल्ली में राजस्थान के सभी 24 लोकसभा सांसदों और 4 राज्यसभा सांसदों के साथ बैठक करेंगे. बताया जा रहा है कि इस बैठक में आगामी प्रदेश की विधानसभा चुनाव को लेकर खास चर्चा होगी. पीएम मोदी सभी सांसदों से उनके लोकसभा क्षेत्र का फीडबैक भी लेंगे और आने वाले चुनाव में क्या रणनीति अपनायी जा सकती है, उसको लेकर भी सुझाव लेंगे. सम्भवतः यह पहली बार है कि किसी राज्य के विधानसभा चुनाव की चुनावी रणनीति प्रधानमंत्री खुद देखे रहे हैं.

सीएम गहलोत पर सीपी जोशी का प्रहार -पीएम मोदी के प्रदेश दौरों को लेकर सीएम गहलोत लगातार बयान दे रहे हैं कि चुनावी साल में पीएम राजस्थान में डेरा डालेंगे. हालांकि, पीएम के दौरों पर उठ रहे सवालों पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि आरोप लगाने वालों को समझ लेना चाहिए कि उनके पूर्व प्रधानमंत्री की तरह पीएम मोदी नहीं हैं. पीएम मोदी छुट्टियां लेकर विदेश घूमने नहीं जाते हैं. उन्होंने कहा कि पीएम ने इन 9 सालों में 24 घंटों में से 18 घंटे इस देश को अपना परिवार मानकर काम किया है. उन्होंने एक दिन की भी छुट्टी नहीं ली है और न ही कांग्रेस के नेताओं की तरह ट्वीट करके सियासी लाभ लेने की कोशिश करते हैं. जोशी ने कहा कि पीएम ने जिन योजनाओं की आधारशिला रखी है, उन योजनाओं का उद्घाटन भी उन्हीं के हाथों हो रहा है. योजनाओं का शुभारंभ और उन्हें जनता को समर्पित करने के लिए जनता के बीच उनका आना कोई चुनावी दौरा नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details