जयपुर.प्रदेश सहित राजधानी जयपुर में मंगलवार से होम वोटिंग शुरू की गई. पहले दिन जयपुर जिले में 19 विधानसभा क्षेत्र में 1473 मतदाताओं ने घर पर ही मतदान कर हम वोटिंग सुविधा का लाभ लिया. पात्र मतदाता 19 नवंबर तक इस सुविधा का लाभ ले सकेंगे.
जिला निर्वाचन अधिकारी प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि भारतीय निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जिले की 19 विधानसभा क्षेत्रों में 7 हजार 230 वोटर्स के लिए होम वोटिंग की प्रक्रिया मंगलवार से शुरू हो गई है. इसके अंतर्गत 80 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों एवं 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांग श्रेणी के विशेष योग्यजन मतदाताओं को विधानसभा चुनाव के लिए घर पर ही मतदान करने की सुविधा दी जा रही है.
पढ़ेंः सीएम गहलोत का बिरला पर बड़ा हमला, कहा- छुप छुप करके प्रचार कर रहे हैं, लोगों को बगीचे में बुलाकर भड़का रहे
7230 वोटर्स ने किया है आवेदनः प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि जिले की झोटवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में सबसे अधिक 677 वोटर्स ने होम वोटिंग को चुना है. यह मतदाता 80 वर्ष से अधिक आयु एवं 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांग श्रेणी के हैं. वहीं, विराटनगर विधानसभा क्षेत्र में न्यूनतम 230 मतदाताओं ने होम वोटिंग की सुविधा के लिए आवेदन किया है. जयपुर जिले की बात की जाए तो पूरे जिले में 19 विधानसभा क्षेत्रों में 7230 वोटर्स ने इस सुविधा के लिए आवेदन किया है. जिसमें 6328 वोटर्स 80 वर्ष से अधिक आयु के है और शेष 902 विशेष योग्यजन मतदाता हैं. प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि विधानसभा चुनाव में पहली बार होम वोटिंग की सुविधा दी जा रही है. जिन वोटर्स ने होम वोटिंग का विकल्प चुना है, वे 19 नवंबर तक मतदान कर सकेंगे. पहले दिन मंगलवार को होम वोटिंग के लिए 1 हजार 520 वोट का लक्ष्य निर्धारित किया गया था, जिसमें से 1 हजार 473 मतदाताओं ने घर पर ही मतदान कर इस सुविधा का लाभ लिया.
पढ़ेंः केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल की बागियों को दो टूक, बोले-पार्टी के साथ नहीं चलने वालों पर होगी कार्रवाई
विकल्प के रूप में दी गई है सुविधाःजिला निर्वाचन अधिकारी प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि यह सुविधा विकल्प के रूप में दी गई है. योग्य मतदाताओं ने इस सुविधा का चयन करने के लिए 12-डी फॉर्म का भरकर बी.एल.ओ. को दिया था. होम वोटिंग का विकल्प चयन करने वाले इन मतदाताओं की सूची निर्वाचक अधिकारी की ओर से सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों को उपलब्ध कराई गई है. साथ ही गठित मतदान दल इन मतदाताओं को पोस्टल बैलेट के जरिए मतदान करवा रहे हैं. जिला निर्वाचन अधिकारी प्रकाश राजपुरोहित होम वोटिंग सुविधा का खुद मॉनिटरिंग कर रहे हैं. मंगलवार को टोंक फाटक स्थित एक घर में हम वोटिंग के लिए वे खुद भी मौके पर पहुंचे और पूरी प्रक्रिया का जायजा भी लिया.
नावां में 58 लोगों ने घर से किया मतदानःनावां विधानसभा सीट पर होम वोटिंग के विकल्प का चयन करने वाले 58 पात्र मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर मतदान प्रक्रिया में भागीदारी निभाई. सहायक रिटर्निंग अधिकारी सतीश राव ने बताया की होम वोटिंग के विकल्प का चयन करने वाले पात्र मतदाता पोस्टल बैलेट के माध्यम से होम वोटिंग के प्रथम चरण में 14 से 19 नवम्बर तक मतदान कर सकेंगे.