राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भाजपा के दिग्गज नेता कैलाश मेघवाल पार्टी से निष्कासित, बगावत करके लड़ रहे हैं निर्दलीय चुनाव - Rajasthan assembly elections

भाजपा के पूर्व दिग्गज नेता कैलाश मेघवाल को पार्टी ने प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित कर दिया है. मेघवाल को पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी के खिलाफ चुनाव लड़ने के चलते निष्कासित किया गया है.

BJP has expelled senior leader,  BJP has expelled Kailash Meghwal
भाजपा के दिग्गज नेता कैलाश मेघवाल पार्टी से निष्कासित.

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 15, 2023, 4:12 PM IST

जयपुर.भाजपा के पूर्व वरिष्ठ नेता कैलाश मेघवाल पर पार्टी ने अब अनुशासनहीनता का डंडा चला दिया है. पार्टी ने मेघवाल को प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित कर दिया है. प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी के अनुशंसा पर अनुशासन समिति ने ये आदेश निकाला है. मेघवाल पूर्व विधानसभा अध्यक्ष और राजस्थान के गृहमंत्री रहे थे.

बगावत करने की मिली सजाः पार्टी ने पूर्व विधानसभा अध्यक्ष और शाहपुरा विधायक कैलाश मेघवाल को पार्टी से बगावत करने पर प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित कर दिया है. राजस्थान भाजपा के प्रदेश अनुशासन समिति अध्यक्ष ओंकारसिंह लखावत ने इस सम्बंध में आदेश जारी किए हैं. जारी आदेश में कहा गया है कि विधानसभा चुनाव-2023 में भाजपा के प्राथमिक सदस्य रहते हुए मेघवाल शाहपुरा विधानसभा क्षेत्र के अधिकृत उम्मीदवार के खिलाफ निर्दलीय के तौर पर चुनाव लड़ रहे हैं, जो कि पार्टी के अनुशासन के खिलाफ है.

पढ़ेंः बगावती तेवर वाले विधायक कैलाश मेघवाल पर निष्कासन की तलवार! पार्टी और विधायक दल से बाहर करने की तैयारी

पढ़ेंः कैलाश मेघवाल के बयान पर भाजपा सख्त, अनुशासन समिति ने थमाया कारण बताओ नोटिस

बता दें कि टिकट नहीं मिलने से नाराज कैलाश मेघवाल ने बगावत कर निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में नामांकन दाखिल किया है. हालांकि, नामांकन दाखिल करने के बाद भी पार्टी ने नामांकन वापस लेने के लिए आग्रह किया था , लेकिन मेघवाल बगावती तेवर दिखाते हुए मैदान में डेट रहे. इसे पार्टी ने घोर अनुशासनहीनता की श्रेणी में माना और सख्त रवैया अपनाते हुए उन्हें निष्कासित करने की कार्रवाई की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details