जयपुर.भाजपा के पूर्व वरिष्ठ नेता कैलाश मेघवाल पर पार्टी ने अब अनुशासनहीनता का डंडा चला दिया है. पार्टी ने मेघवाल को प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित कर दिया है. प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी के अनुशंसा पर अनुशासन समिति ने ये आदेश निकाला है. मेघवाल पूर्व विधानसभा अध्यक्ष और राजस्थान के गृहमंत्री रहे थे.
बगावत करने की मिली सजाः पार्टी ने पूर्व विधानसभा अध्यक्ष और शाहपुरा विधायक कैलाश मेघवाल को पार्टी से बगावत करने पर प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित कर दिया है. राजस्थान भाजपा के प्रदेश अनुशासन समिति अध्यक्ष ओंकारसिंह लखावत ने इस सम्बंध में आदेश जारी किए हैं. जारी आदेश में कहा गया है कि विधानसभा चुनाव-2023 में भाजपा के प्राथमिक सदस्य रहते हुए मेघवाल शाहपुरा विधानसभा क्षेत्र के अधिकृत उम्मीदवार के खिलाफ निर्दलीय के तौर पर चुनाव लड़ रहे हैं, जो कि पार्टी के अनुशासन के खिलाफ है.