जयपुर:राजस्थान,मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम राज्यों में विधानसभा चुनाव के लिए रणभेरी बज चुकी है. वहीं राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर प्रदेश में सरगर्मियां बढ़ती जा रही है. मंगलवार को नामांकन के दूसरे दिन राज्य में 29 विधानसभा क्षेत्रों के लिए नामांकन दाखिल हुए. पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने भी टोंक में अपना पर्चा दाखिल किया.
मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि राज्य में दूसरे दिन 29 विधानसभा क्षेत्रों के लिए 31 उम्मीदवारों ने 37 नामांकन पत्र दाखिल किए हैं जिसमें सादुलशहर, रायसिंहनगर, संगरिया, झुंझुनूं, खेतड़ी, फतेहपुर, सीकर, दांतारामगढ़, कोटपूतली, फुलेरा, अजमेर दक्षिण, झोटवाड़ा, आदर्श नगर, सांगानेर, बगरू, तिजारा, सवाई माधोपुर, टोंक, फलौदी, सूरसागर, जालोर, भीनमाल, नाथद्वारा, आसींद, शाहपुरा, मांडलगढ़, रामगंजमंडी, नदबई और बाली शामिल है. जिला निर्वाचन अधिकारी गुप्ता ने बताया कि प्रदेश की सभी 200 विधानसभा सीटों के लिए 30 अक्टूबर से नामांकन पत्र दाखिल किए जा रहे हैं. रविवार को छोड़कर 6 नवम्बर तक सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक नामांकन पत्र दाखिल किए जा सकते हैं.