जयपुर.भाजपा ने प्रत्याशियों की दूसरी सूची भी जारी कर दी है. इसमें 83 प्रत्याशियों के नामों घोषणा की गई है. इस सूची में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का दबदबा देखने को मिला. राजे के समर्थकों में कमोबेश सभी को टिकट मिला है. हालांकि इस सूची में महिलाओं भी मौका मिला है. 83 नामों की इस सूची में 10 महिलाओं को टिकट दिया गया है. खास बात है कि पार्टी ने ज्यादातर नामों को रिपीट किया है. हालांकि 8 मौजूदा विधायकों के टिकट भी काटे गए हैं.
8 विधायकों के कटे टिकट:वैसे तो बीजेपी ने अपनी 83 नामों की सूची में कमोबेश सभी पुराने उम्मीदवारों को फिर मौका दिया है. लेकिन इसमें जो सबसे चौंकाने वाली बात है वो बात यह है कि 8 मौजूदा विधायकों के टिकट काटे गए हैं जबकि दो विधायकों की जगह बदली गई है. पार्टी ने जोधपुर से सूर्यकांता व्यास, सांगानेर से अशोक लाहोटी, सूरजगढ़ से सुभाष पूनिया, घाटोल से हरेन्द्र नीनामा, बड़ी सादड़ी से ललित ओस्तवाल, चित्तौड़गढ़ से चन्द्रभान आक्या, नागौर से मोहनराम चौधरी, मकराना से रुपाराम मुरावतिया का टिकट काटा है, जबकि नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ को चुरू की जगह तारानगर भेजा है. वहीं विद्याधर नगर से सीट कटने के बाद नाराज चल रहे भैरोसिंह शेखवात के दामाद नरपत सिंह राजवी को चित्तौड़गढ़ शिफ्ट किया गया है.