जयपुर.राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए प्रदेश में अब सियासी रंग चढ़ने लगा है. पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे भी चुनावी मैदान में कूद पड़ी हैं. भले ही वसुंधरा राजे के पास चुनावी कमान नहीं हो,लेकिन अपने समर्थित उम्मीदवारों का हौसला बढ़ाने में वो पीछे नहीं रह रही हैं. सोमवार को मालवीय नगर से भाजपा के प्रत्याशी कालीचरण सर्राफ के कार्यालय का उद्घाटन करने पूर्व सीएम वसुंधरा राजे पहुंची. राजे ने इस दौरान समर्थकों को संबोधित भी किया. उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी पर निशाना साधा. राजे ने कहा कि दोनों भाई बहन से मुझे डर लगता है, येआते हैं चुनाव के वक्त और जनता को कुछ भी कह कर चले जाते हैं.
राहुल-प्रियंका पर तंज: उन्होंने कहा कि उनके किए हुए वादे पहले भी पूरे नहीं हुए और आगे भी पूरा नहीं होंगें. इसके साथ ही राजे ने अपने पूर्व की कार्यकाल की योजनाओं को कांग्रेस सरकार में जिस तरह से हासिए पर रखा उसको लेकर भी निशाना साधा. पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने कहा कि अभी कुछ दिन पहले प्रियंका गांधी आई थी,उन्होंने कहा था कि साल में महिलाओं को 10 हजार देंगे ,जबकि हमारी नारी शक्ति योजना को आगे बढ़ाते तो सरकारी योजना से सीधे महिलाओं को फायदा मिलता, लेकिन वो नहीं करेंगे.
पढ़ें:Rajasthan Election : विधानसभा चुनाव की नामांकन प्रक्रिया शुरू, बड़े नेता शुभ मुहूर्त में करेंगे नामांकन
उन्होंने कहा कि इससे पहले भी किसानों को वादा किया था , 10 तक गिनती के साथ सम्पूर्ण कर्ज माफ़ होगा ,लेकि पांच सालों से किसान कर्ज माफ़ी का इंतजार कर रहे हैं. राजे ने कहा अब एक बार चुनाव आये तो फिर से आ रहे हैं , इस बार महिलाओं से भी वादा करके जा रहे हैं , लेकिन किसानों का कर्ज आज तक 5 साल में माफ नहीं हुआ महिलाओं को भी यह कुछ नहीं देंगे ? दोनों से सावधान रहने की जरूरत है .
हमारी योजनाओं को हासिए पर रखा: राजे ने कहा कि प्रदेश में महिलाओं के प्रति बढ़ते आपराधिक आंकड़े अब लोगों को डराने लगे हैं. हमने अभय कमांड सेंटर खोला था , पता नहीं उसका क्या इस्तेमाल हो रहा है ? हमने कानून बनाया था कि छोटी बच्चियों के साथ बलात्कार करने वालों को फांसी मिलनी चाहिए. आज अगर उस पर ध्यान देते और 2-4 को टांग देते या सजा देते तो शायद आज स्थितियां कुछ और होती. आज राजस्थान में महिलाओं के प्रति अपराध सबसे ज्यादा है जो कि शर्मनाक बात है.
पढ़ें:Rajasthan Assembly Election 2023 : सोशल मीडिया पर ताकत दिखा रहे राजनीतिक दल, बढ़ा चुनावी प्रचार का ट्रेंड
गहलोत सरकार पर साधा निशाना:उन्होंने द्रव्यवती नदी को हासिए पर रखे जाने पर गहलोत सरकार को निशाने पर लिया .राजे ने कहा कि द्रव्यवती नदी में जो काम हुआ उसे भी बिगाड़ दिया. उन्होंने समर्थकों से वादा किया कि अगर इस बार भाजपा की सरकार बनेगी तो द्रव्यवती नदी को ठीक करने का काम हम हाथ में लेंगें. राजे ने पीएम मोदी का महिलाओं को राजनीति में रिजर्वेशन देने के लिए आभार जताया.