राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Rajasthan Election 2023 : यह दिग्गज फंसे हैं चुनावी भंवर में, 25 नवंबर को तय होगी किस्मत - चेहरों की चर्चा

Tough Seats for Leaders, राजस्थान के चुनावी रण में जहां इस बार राजनीतिक पंडित कांटे की टक्कर बता रहे हैं, वहीं दूसरी ओर इस मुकाबले में कई दिग्गज राजनेताओं की साख भी दांव पर होगी.

BJP Congress Leaders Fight
Rajasthan Assembly Election 2023

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 14, 2023, 12:15 PM IST

जयपुर. 25 नवंबर को मतदान के बाद राजस्थान विधानसभा की अगले 5 साल की सूरत तय हो जाएगी. इस बीच जीत-हार के खेल में प्रदेश की राजनीति के नामी चेहरे भी अपनी किस्मत को कसौटी पर जनता के जरिए परखते हुए देखेंगे. इन दिग्गज राजनेताओं के लिए चुनावी बाजी इस मर्तबा इतनी आसान भी नहीं होगी, क्योंकि 5 साल मौजूदा विधायक के लिए सभी को संतुष्ट कर पाना किसी चुनौती से कम नहीं होता है. इन बड़े नाम में सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों ही तरफ से करीब एक दर्जन नेता शामिल हैं, जिनके सामने मुकाबला कांटे का होगा.

सत्ता पक्ष के यह नाम कसौटी पर : राजस्थान विधानसभा चुनाव में कांटे की टक्कर और हॉट सीट के लिए सत्ता पक्ष के कई बड़े नाम चर्चा में हैं. इनमें सबसे ऊपर पूर्व मंत्री और पंजाब के प्रभारी हरीश चौधरी का नाम आता है. मारवाड़ में बाड़मेर जिले की बायतु सीट से चौधरी कांग्रेस के प्रत्याशी हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मतदान से करीब एक हफ्ते पहले उनके क्षेत्र में जनसभा को भी संबोधित करेंगे. हरीश चौधरी के लिए इस बार मुकाबला आसान नहीं होगा. उनके सामने हनुमान बेनीवाल की पार्टी आरएलपी से भी प्रत्याशी है, तो भाजपा का चेहरा भी खास मजबूत दिख रहा है.

पढ़ें :मोदी के एक साल में राजस्थान के 11 दौरे, जानिए शाह के साथ क्या है पार्टी का प्लान ?

इसके अलावा पिछली मर्तबा वसुंधरा राजे के सामने चुनाव लड़ने वाले मानवेंद्र सिंह अपने पिता और पूर्व केंद्रीय मंत्री जसवंत सिंह की राजनीतिक विरासत को सहेजने के लिहाज से बाड़मेर के शिव से मुकाबले में उतरे हैं. उनकी सीट भी त्रिकोणीय मुकाबले का सामना कर रही है, जहां भाजपा से बागी युवा नेता रविंद्र सिंह उन्हें कड़ी चुनौती पेश कर रहे हैं. सरकार के मंत्री रहे रमेश मीणा सपोटरा से, शकुंतला रावत बानसूर से, कोटपूतली से राजेंद्र यादव और लालसोट से परसादी लाल मीणा भी चुनावी भंवर में खुद को फंसा हुआ देख रहे हैं. प्रचार अभियान के दौरान इन नेताओं के लिए भी जमीनी फीडबैक बेहतर नहीं कहा जा सकता है, जबकि बीकानेर पश्चिम से बीडी कल्ला का मुकाबला और हिंदुत्व फेस जेठानंद व्यास से होगा.

यह दिग्गज फंसे हैं चुनावी भंवर में...

भाजपा की फेहरिस्त में इन चेहरों की चर्चा : भारतीय जनता पार्टी की ओर से भी कई बड़े नाम इस चुनाव में चुनौती से घिरे हुए नजर आ रहे हैं. इनमें सबसे ऊपर नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ का नाम आता है, जो इस बार अपनी सीट चूरू को छोड़कर तारानगर से भाग्य आजमा रहे हैं. उनके सामने कांग्रेस से नरेंद्र बुडानिया होंगे, जिनके समर्थन में राहुल गांधी जल्द जनसभा को संबोधित करेंगे. पूरे राजस्थान की निगाह इस सीट पर रहेगी. इसके अलावा राज्यसभा सांसद और पूर्वी राजस्थान के दिग्गज आदिवासी नेता किरोड़ी लाल मीणा की सीट भी राजनीतिक पंडितों की निगाह में है.

मीणा इस बार सवाई माधोपुर से प्रत्याशी हैं, जहां उनके सामने पार्टी की बाकी आशा मीणा और मौजूदा विधायक दानिश अबरार चुनौती पेश कर रहे हैं. उपनेता प्रतिपक्ष सतीश पूनिया एक बार फिर आमेर से प्रत्याशी हैं, जहां वे एक जीत एक हार के बाद तीसरी बार चुनावी समर में कमल के निशान पर प्रत्याशी होंगे, तो कांग्रेस का दामन छोड़कर भाजपा में आई ज्योति मिर्धा का मुकाबला नागौर में अपने ही रिश्ते में चाचा से होगा. इस सीट पर कांग्रेस के बागी हबीबुर्रहमान भी मुकाबला की राह को आसान नहीं होने देंगे, जबकि अलवर के तिजारा में महंत बालक नाथ को बसपा से कांग्रेस में आए इमरान की कड़ी चुनौती मिलेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details