जयपुर.प्रदेश में 25 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर जयपुर जिला निर्वाचन विभाग भी तैयारियों में जुटा हुआ है. जिला निर्वाचन विभाग की ओर से जयपुर की 19 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान दलों की रवानगी के लिए तीन केंद्र बनाए गए हैं. यहां से दो पारियों में 4681 मतदान दल रवाना होंगे. इसकी जानकारी गुरुवार को जिला निर्वाचन अधिकारी प्रकाश राजपुरोहित ने दी. जिला निर्वाचन अधिकारी प्रकाश राजपुरोहित ने कहा कि चुनाव कार्यों को गंभीरता से लेते हुए सभी कार्मिक समय पर चुनाव प्रक्रिया को पूरा करने में उनकी भागीदारी निभाएं. उन्होंने प्रभारी अधिकारियों को संबंधित विभागों के साथ समन्वय स्थापित कर चुनाव प्रबंधन कार्यों को समय पर पूरा करने के निर्देश दिए.
जिला निर्वाचन अधिकारी प्रकाश राजपुरोहित ने गुरुवार को सीकर रोड स्थित भवानी निकेतन शिक्षण संस्थान, दिल्ली रोड स्थित जामिया तुल हिदाया मुस्लिम यूनिवर्सिटी और जेएलएन मार्ग स्थित राजस्थान कॉलेज व कॉमर्स कॉलेज में बनाए गए मतदान दल रवानगी स्थल, ईवीएम संग्रहण स्थल और मतगणना स्थलों का निरीक्षण भी किया. इस दौरान उन्होंने सुरक्षा व मतदान संबंधित इंतजामों को लेकर प्रभारी अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए. उन्होंने मतदान दलों के रवानगी स्थलों का जायजा लेते हुए प्रभारी अधिकारियों से प्रवेश और प्रस्थान मार्गों को लेकर भी विस्तृत चर्चा की.
इसे भी पढ़ें -Rajasthan Assembly Election 2023 : भाजपा के संकल्प पत्र अभियान में आए 1 करोड़ 3 लाख सुझाव, सीपी जोशी ने कही ये बड़ी बात