जयपुर. राजधानी में प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर मंत्री महेश जोशी के समर्थकों ने बुधवार को जमकर हंगामा किया और चैनल गेट को लांघकर पीसीसी के आहते में दाखिल हो गए. बड़ी संख्या में महेश जोशी के समर्थकों ने हाथों में तख्तियां लेकर प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय का घेराव किया. इस दौरान पार्टी मुख्यालय के अंदर राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी पवन खेड़ा प्रेस वार्ता को संबोधित कर रहे थे.
महेश जोशी की टिकट मांग रहे थे समर्थक:सैकड़ों की तादाद में हाथों में तख्तियां लेकर पीसीसी मुख्यालय पहुंचे महेश जोशी के समर्थक उन्हें टिकट देने की मांग कर रहे थे. इन समर्थकों को अंदेशा था कि हवा महल से मौजूदा विधायक की टिकट काटी जा रही है. इस दौरान कांग्रेसी पार्षद भी मौजूद रहे. गौरतलब है कि मंगलवार को दिल्ली में कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक के दौरान जयपुर की हवा महल सीट पर आरआर तिवारी के नाम की चर्चा के बाद टिकट मिलने की खबरें प्रसारित हो रही थी. ऐसे में महेश जोशी के समर्थकों ने अंदेशा जाहिर करते हुए अपना विरोध प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर दर्ज कराया.