राजस्थान

rajasthan

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 31, 2023, 11:08 PM IST

Updated : Nov 1, 2023, 8:45 AM IST

ETV Bharat / state

कांग्रेस की चौथी लिस्ट में भी नहीं धारीवाल, जोशी और राठौड़ का नाम, खंडेला में उठा बगावत का सुर

Rajasthan assembly Election 2023, राजस्थान के प्रत्याशियों को लेकर कांग्रेस की ओर से जारी चौथी लिस्ट में भी मंत्री शांति धारीवाल, महेश जोशी और धर्मेंद्र राठौड़ के नाम नहीं आए हैं. वहीं, इस सूची के बाद सीकर के खंडेला और श्रीगंगानगर के सूरतगढ़ में बगावत के सुर सुनाई देने लगे हैं.

Rajasthan assembly Election
Shanti Dhariwal mahesh Joshi Dharmendra Rathore Not in Congress list

सुभाष मील का बड़ा बयान

जयपुर. कांग्रेस की ओर से मंगलवार देर शाम जारी हुई प्रत्याशियों की चौथी सूची में भी सीएम अशोक गहलोत के करीबी मंत्री शांति धारीवाल, महेश जोशी और पर्यटन निगम के अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौड़ के नाम नहीं हैं. माना जा रहा है कि आलाकमान को लेकर की गई टिप्पणी के बाद इस सूची में इन तीनों नाम को शामिल नहीं किया गया है. वहीं, मंत्री लालचंद कटारिया और हेमाराम चौधरी के चुनाव लड़ने से इनकार करने के बाद भी पार्टी के सामने चुनौतियां कम नहीं हो रही हैं.

एक मंत्री का टिकट कटा, 6 का इंतजार जारीःराजस्थान कांग्रेस के प्रत्याशियों की लिस्ट के शुरुआती दौर में ही गहलोत सरकार में मंत्री रहे राजेंद्र सिंह गुढ़ा दरकिनार हो गए. वहीं, शांति धारीवाल और महेश जोशी के टिकट पर संशय की स्थिति बरकरार है. इसके अलावा लालचंद कटारिया और हेमाराम चौधरी चुनाव लड़ने से इनकार कर चुके हैं, जबकि दो अल्पसंख्यक चेहरे जाहिदा और सालेह मोहम्मद का शुरुआती चार लिस्ट में नाम नहीं आया है.

कांग्रेस नेता और पूर्व प्रत्याशी सुभाष मील.

पढे़ं. Rajasthan Election 2023 : बसेड़ी से खिलाड़ी लाल बैरवा का टिकट कटा, संजय जाटव को बनाया प्रत्याशी

सीकर के खंडेला में बगावतःसीकर जिले के खंडेला में कांग्रेस नेता और पूर्व प्रत्याशी सुभाष मील अपने समर्थकों का आह्वान कर बगावत की घोषणा कर चुके हैं. टिकट मिलने के कुछ ही देर बाद सुभाष मील ने वीडियो जारी करते हुए इसकी पुष्टि की. टिकट की घोषणा के बाद जारी किए गए इस वीडियो में सुभाष मील अपने समर्थकों को खंडेला स्थित कार्यालय पर बुला रहे हैं. माना जा रहा है कि मील आम सहमति के बाद चुनाव लड़ने की घोषणा करने वाले हैं. अगर ऐसा होता है तो पिछली बार सुभाष मील के आधिकारिक प्रत्याशी होने पर महादेव सिंह खंडेला की बगावत के मुकाबले में इस बार खंडेला के आधिकारिक प्रत्याशी होने पर मील बागी के रूप में उनके सामने होंगे.

श्रीगंगानगर के सूरतगढ़ में भी विरोध के स्वर : वहीं, श्रीगंगानगर के सूरतगढ़ से वरिष्ठ कांग्रेसी नेता बलराम वर्मा ने भी बगावत कर चुनाव लड़ने का एलान किया है. एक निजी होटल में प्रेसवार्ता कर उन्होंने अपने निर्णय से मीडिया को अवगत करवाया, साथ ही वर्मा ने कांग्रेस पार्टी छोड़ने का भी एलान किया है.

यहां भी होने लगा है विरोधःपाली जिले की बाली सीट पर पुष्पेंद्र सिंह राणावत के सामने कांग्रेस ने पूर्व सांसद बद्रीराम जाखड़ को मैदान में उतारा है. इसके बाद स्थानीय नेताओं ने नाराजगी जताई है. टिकटों के ऐलान के बाद जसवंत मेवाड़ा और दुर्गा सिंह राठौड़ के समर्थकों ने विरोध जाहिर किया है. गौरतलब है कि तीन दशक से बाली की सीट पर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी की लगातार जीत हो रही है और मारवाड़ में बाली कांग्रेस के लिए अभेद किला बन चुकी है. वहीं, कांग्रेस की चौथी लिस्ट के बाद झालावाड़ जिले के मनोहर का थाना में भी विरोध सामने आ रहा है. यहां नेमीचंद मीणा को पार्टी ने प्रत्याशी बनाया है, इसके बाद पूर्व प्रत्याशी कैलाश मीणा ने नाराजगी जाहिर की है. वहीं, श्रीगंगानगर के सूरतगढ़ से वरिष्ठ कांग्रेसी नेता बलराम वर्मा ने भी बगावत कर चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. निजी होटल में प्रेसवार्ता कर उन्होंने अपने निर्णय से मीडिया को अवगत करवाया. साथ ही वर्मा ने कांग्रेस पार्टी छोड़ने का भी ऐलान किया है.

पढ़ें. Rajasthan Assembly election 2023: कांग्रेस ने जोधपुर में दो नए चेहरे उतारे, मौजूदा विधायक का टिकट काटा

नरेश मीणा ने भी किया ट्वीटःबारां जिले की छाबड़ा सीट से दावेदारी कर रहे युवा नेता नरेश मीणा ने भी टिकट नहीं मिलने पर नाराजगी का इजहार किया है. नरेश मीणा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट करते हुए स्थानीय नेता और मंत्री भाया को लेकर निशाना सधा है. इससे पहले अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर मीणा ने 2 नवंबर को नामांकन भरने की घोषणा की थी.

Last Updated : Nov 1, 2023, 8:45 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details