राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सतीश पूनिया ने दाखिल किया नामांकन, कहा-कांग्रेस की गारंटी चीन के खिलौने जैसी, कभी भी टूट जाती है

Rajasthan Assembly Election 2023: बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और आमेर से प्रत्याशी डॉ सतीश पूनिया ने गुरुवार को अपना नामांकन भरा. इस दौरान उन्होंने कहा कि कांग्रेस की गारंटी चीन के खिलौने जैसी है, जो कभी भी टूट जाती है.

Satish Poonia filed nomination
सतीश पूनिया ने दाखिल किया नामांकन

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 2, 2023, 11:02 PM IST

जयपुर.बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और आमेर से भाजपा प्रत्याशी डॉ सतीश पूनिया ने गुरुवार को आमेर एसडीएम कार्यालय में अपना नामांकन दाखिल किया. दिल्ली रोड कुंडा तिराहे पर सभा का आयोजन किया गया. उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य भी सभा में शामिल हुए और सभा को संबोधित किया. सतीश पूनिया आमेर कुंडा तिराहे से रोड शो के जरिए रैली के रूप में आमेर एसडीएम कार्यालय तक पहुंचे.

इस मौके पर सतीश पूनिया ने कहा कि मुझे पूरा भरोसा है कि राजस्थान में सरकार जनधारणा से बदलती है. जन धारणा कांग्रेस के विपरीत है और बीजेपी के पक्ष में है. राजस्थान में केवल सत्ता विरोधी लहर नहीं है बल्कि राजस्थान की सड़कों पर जन आक्रोश दिखता है. पेपर लीक, भ्रष्टाचार, वादा खिलाफी, किसान विरोधी, सचिवालय के कमरों में सोना और रुपया मिलना इस बात की पुष्टि करता है कि राजस्थान भ्रष्टतम राज्यों में शुमार हो गया. कांग्रेस पार्टी ऐतिहासिक हार की तरफ जा रही है और बीजेपी 150 सीटों से ज्यादा के पुराने क्रम को दोहराने की तरफ है.

पढ़ें:वसुंधरा राजे 4 नवंबर को दाखिल करेंगी नामांकन, कांग्रेस का प्रत्याशी अभी तक घोषित नहीं

पूनिया ने क​हा कि इस बार राजस्थान और आमेर मजबूती से जीतेगे. पेपर लीक गहलोत सरकार का वह पाप है, जो गंगा में 100 डुबकियां लगाने से भी धुलने वाला नहीं है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के बेटे को ईडी का नोटिस मिलने के मामले को लेकर सतीश पूनिया ने कहा कि ईडी संवैधानिक संस्था है, वह अपना काम कर रही है. कांग्रेस के लोगों को उदारता से आगे आकर कार्रवाई में सहयोग करना चाहिए.

पढ़ें:कैबिनेट मंत्री मालवीया, राज्य मंत्री बामनिया और भाजपा प्रत्याशी कृष्णा कटारा ने किए भरा नामांकन

पूनिया ने क​हा कि अशोक गहलोत और कांग्रेस की गारंटी चीन के खिलौने जैसी है. जो कभी भी टूट जाती है. उनकी गारंटी में कोई दम नहीं है. राजस्थान की जनता किसी भी तरीके से कांग्रेस की गारंटी को स्वीकार नहीं करेगी. जनता ने गारंटी दे दी है कि कांग्रेस के सरकार वापस नहीं आए. सतीश पूनिया ने कहा कि इस बार आमेर की जनता ने विकास और काम को देखा है. राजस्थान का वह विधायक हूं, जो कोरोना में जनता के साथ खड़ा था. विधायक कोष का सवा सौ प्रतिशत पैसा आमेर के विकास के लिए खर्च किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details