जयपुर.बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और आमेर से भाजपा प्रत्याशी डॉ सतीश पूनिया ने गुरुवार को आमेर एसडीएम कार्यालय में अपना नामांकन दाखिल किया. दिल्ली रोड कुंडा तिराहे पर सभा का आयोजन किया गया. उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य भी सभा में शामिल हुए और सभा को संबोधित किया. सतीश पूनिया आमेर कुंडा तिराहे से रोड शो के जरिए रैली के रूप में आमेर एसडीएम कार्यालय तक पहुंचे.
इस मौके पर सतीश पूनिया ने कहा कि मुझे पूरा भरोसा है कि राजस्थान में सरकार जनधारणा से बदलती है. जन धारणा कांग्रेस के विपरीत है और बीजेपी के पक्ष में है. राजस्थान में केवल सत्ता विरोधी लहर नहीं है बल्कि राजस्थान की सड़कों पर जन आक्रोश दिखता है. पेपर लीक, भ्रष्टाचार, वादा खिलाफी, किसान विरोधी, सचिवालय के कमरों में सोना और रुपया मिलना इस बात की पुष्टि करता है कि राजस्थान भ्रष्टतम राज्यों में शुमार हो गया. कांग्रेस पार्टी ऐतिहासिक हार की तरफ जा रही है और बीजेपी 150 सीटों से ज्यादा के पुराने क्रम को दोहराने की तरफ है.
पढ़ें:वसुंधरा राजे 4 नवंबर को दाखिल करेंगी नामांकन, कांग्रेस का प्रत्याशी अभी तक घोषित नहीं