आरआर तिवाड़ी ने हवामहल सीट से भरा नामांकन जयपुर. जिले में नामांकन प्रक्रिया के छठे दिन शनिवार को नामांकन भरने वालों की जिला कलेक्ट्रेट में भीड़ देखने को मिली. मुख्य पार्टी सहित निर्दलीय प्रत्याशियों ने विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए नामांकन फॉर्म जमा किए. हवामहल विधानसभा क्षेत्र से बिना अधिकृत घोषणा के जयपुर शहर अध्यक्ष आर.आर. तिवाड़ी ने अपना नामांकन दाखिल किया. वहीं, इसी सीट से भाजपा प्रत्याशी बालमुकुंद आचार्य ने भी अपना नामांकन पत्र भरा.
आलाकमान की ओर से आया था संदेश : जयपुर शहर की हवामहल विधानसभा सीट हॉट सीट बनी हुई है. वर्तमान में यहां कैबिनेट मंत्री महेश जोशी विधायक हैं, लेकिन आलाकमान की नाराजगी के चलते अभी तक उनका टिकट फाइनल नहीं हुआ है. वहीं, इसी सीट पर कांग्रेस ने अभी तक कोई उम्मीदवार खड़ा नहीं किया है. इस बीच जयपुर जिला कलेक्ट्रेट में शनिवार को जयपुर शहर अध्यक्ष आर.आर. तिवाड़ी ने कांग्रेस की ओर से अपना नामांकन दाखिल किया. उनका दावा है कि 31 अक्टूबर को आलाकमान की ओर से उन्हें संदेश आया था कि वह हवामहल सीट से अपना नामांकन दाखिल करें.
पढ़ें. टिकट कटने से नाराज दावेदारों ने शिव में बढ़ाई कांग्रेस-भाजपा की मुश्किलें, कई ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का किया ऐलान
गहलोत वादे नहीं करते, काम करके दिखाते हैं :मीडिया से बात करते हुए तिवाड़ी ने कहा कि हवामहल सीट से मेरा टिकट फाइनल हो गया है. आज शुभ मुहूर्त में नामांकन दाखिल कर दिया है. उन्होंने कहा कि आम जनता को महंगाई से राहत देना उनकी प्राथमिकता रहेगी. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने महंगाई से राहत देने के लिए जनता को 7 गारंटी दी है. वो पीएम मोदी की तरह वादे नहीं करते हैं, काम करके दिखाते हैं. आने वाले चुनाव में कांग्रेस की सरकार बनने पर गहलोत ने जनता को 7 गारंटी देने का वादा किया है. इन गारंटियों को लेकर ही वे जनता के बीच जाएंगे.
6 नवंबर तक सब दूल्हे बन सकते हैं :तिवाड़ी ने कहा कि वह 6 नवंबर को अपने प्रधान कार्यालय का उद्घाटन करेंगे, जिसमें महेश जोशी भी आएंगे. उन्होंने कहा कि महेश जोशी के मेरे सामने खड़े होने का प्रश्न काल्पनिक है. 6 नवंबर तक सब दूल्हे बन सकते हैं, आज मैं नामांकन फॉर्म जमा करके दूल्हा बन गया हूं. आपको बता दें कि हवामहल विधानसभा सीट से वर्तमान विधायक महेश जोशी भी नामांकन पत्र ले जा चुके हैं और अमानत राशि भी जमा कर चुके हैं, लेकिन अभी तक उनका टिकट फाइनल नहीं हुआ है.
पढ़ें. चित्तौड़गढ़ की तीन विधानसभा सीटों पर घमासान के आसार, एक में भाजपा, दो में कांग्रेस घिर सकती है मुश्किल में
बालमुकुंद आचार्य बोले खिलेगा कमलःहवामहल विधानसभा सीट से भाजपा की ओर से नामांकन जमा करने वाले बालमुकुंद आचार्य ने मीडिया से रूबरू होते हुए गहलोत सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि गहलोत सरकार ने 5 साल तक मुगल रूप में काम किया. अब आने वाले विधानसभा चुनाव में चारदीवारी की तीनों सीटों पर भाजपा का कब्जा होगा. प्रदेश की 200 विधानसभा सीटों पर कमल खिलेगा. पीएम मोदी के 'सबका साथ सबका विकास' के लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए हम मिलकर काम करेंगे. आचार्य ने कहा कि परकोटे में कई तरह की समस्याएं हैं, टूरिज्म खत्म हो गया है, ट्रैफिक की भी गंभीर समस्या है, शहर में ई रिक्शा भी बड़ी संख्या में हो गए हैं, परकोटे में माता और बहनों के लिए कोई शौचालय भी नहीं है. चुनाव जीतने पर इन समस्याओं के समाधान किया जाएगा.
उन्होंने कहा कि 5 साल में ऐसी सरकार रही है कि यदि हनुमान चालीसा और सुंदरकांड का पाठ करते हैं तो नोटिस दे दिया जाता है. इस सरकार का भाव हमेशा से ही सनातनियों के खिलाफ रहा है. मम्मी और बेटे की यह सरकार जल्द समाप्त होगी. कांग्रेस की सरकार में कई मंदिर खंडित किए गए और उसका आरोप हमपर लगाया गया. कांग्रेस राज में कई साधु संतों की हत्या हुई. सर्व समाज के लोग इस सरकार को उखाड़ फेंकने का संकल्प ले चुके हैं, अब जल्द ही राजस्थान कांग्रेस मुक्त होगा.