जयपुर. उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री बनने के बाद राजस्थान की राजनीति में भी साधु-संतों का दखल बढ़ता चला गया. नतीजन इस बार एक नहीं दो नहीं बल्कि पांच संत प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतरे हैं. इनमें बीजेपी ने चार जबकि कांग्रेस ने एक धर्म गुरु को टिकट दिया है. वहीं एक धर्मगुरु परिवार से आने वाली प्रत्याशी पर भी दाव खेला है.
राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 में इस बार साधु-संतों के चेहरों पर वोट मांगे गए हैं. बीजेपी ने राजधानी की महत्वपूर्ण विधानसभा सीट हवामहल से बालाजी हाथोज धाम के महंत बालमुकुंद आचार्य को टिकट देकर न केवल हवामहल बल्कि आदर्श नगर और किशनपोल विधानसभा सीट के हिंदू वोट बैंक को साधने की कोशिश की है. इसके अलावा बीजेपी ने अलवर से सांसद महंत बालकनाथ को इस बार तिजारा विधानसभा सीट से टिकट देकर चुनाव पर भगवा रंग चढ़ाया.
पढ़ें:विवादित बयान मामले में भाजपा प्रत्याशी बालकनाथ को मिला नोटिस, बढ़ सकती है मुश्किलें!
वहीं देवासी समाज से आने वाले चामुंडा माता मंदिर के पुजारी ओटाराम देवासी को एक बार फिर चुनावी मैदान में उतारा गया है. देवासी 2013 में वसुंधरा सरकार में मंत्री भी रहे थे. इसके अलावा 2018 विधानसभा चुनाव में चंद वोटों से हारे महंत प्रतापपुरी पर एक बार फिर दाव खेला है. हालांकि यहां प्रताप पुरी का मुकाबला मुस्लिम धर्मगुरु गाजी फकीर के बेटे सालेह मोहम्मद से होना है. जो खुद धर्मगुरु श्रेणी में ही आते हैं. वर्तमान कांग्रेस सरकार में भी सालेह मोहम्मद मंत्री रहे हैं. ऐसे में इस बार पोकरण सीट पर दो धर्म गुरु के बीच होने वाला चुनावी रण रोचक रहेगा.