राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजस्थान के रण की वो सीटें जहां बन रहे त्रिकोणीय संघर्ष, क्या ये होंगे 'किंगमेकर' ? - Etv bharat latest news

Rajasthan Election 2023, राजस्थान के चुनावी रण में बागी, निर्दलीय प्रत्याशी और क्षेत्रीय पार्टियों ने इस चुनाव को मजबूती से लड़ा. कई सीटों पर भाजपा और कांग्रेस दोनों बड़ी पार्टियों की नजर है. जोड़-तोड़ की राजनीति अभी से शुरू हो गई है. जानिए किन सीटों पर भाजपा-कांग्रेस मुकाबले में हैं पीछे...

REBEL CANDIDATE IN RAJASTHAN ELECTION
त्रिकोणीय-चतुष्कोणीय मुकाबले से रोचक हुआ चुनाव

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 28, 2023, 1:14 PM IST

जयपुर. राजस्थान विधानसभा चुनावी में मतदाताओं ने अपना फैसला ईवीएम के हवाले कर दिया है. जनता ने किसे सत्ता की कुर्सी सौंपने चाही है, ये आगामी 3 दिसंबर को सामने आ जाएगा, लेकिन इस बीच प्रदेश की दोनों ही प्रमुख पार्टियां (भाजपा और कांग्रेस) अपनी-अपनी जीत और हार वाली सीटों के साथ ही उन सीटों पर भी कड़ी नजर रख रही हैं, जहां बागियों और निर्दलियों के कारण चुनाव त्रिकोणीय या चतुष्कोणीय मुकाबले में फंसा है.

21 सीटों पर त्रिकोणीय संघर्ष : राजस्थान की कुल 199 सीटों पर इस बार चुनाव हुए हैं. इनमें से करीब 21 सीटों पर त्रिकोणीय और तीन सीटों पर चतुष्कोणीय संघर्ष देखा जा रहा है. ऐसे में दोनों ही पार्टियों की नजर में इन सीटों की अहमियत बढ़ गई है, ताकि सत्ता की कुर्सी पर काबिज होने के लिए जोड़-तोड़ की राजनीती करनी पड़े.

यहां भाजपा के बागियों ने बनाया चुनाव रोचक

इसके लिए सियासी समीकरण बनाने की कोशिशें अभी से शुरू हो गई है. अंदरखाने दोनों ही पार्टियों ने इसके लिए कवायद तेज कर दी है. दोनों पार्टियां अपने-अपने बागियों के साथ ही क्षेत्रीय दलों के नेताओं से भी संपर्क साधने में जुटी हैं.

इन सीटों पर कांग्रेस के बागी कड़े मुकाबले में

पढ़ें :ज्योति मिर्धा और उनकी बहन सहित तीन के खिलाफ जोधपुर में केस दर्ज, ये है पूरा मामला

इन सीटों पर चतुष्कोणीय मुकाबला :शिव प्रदेश की हॉट सीट में से एक है. कांग्रेस के बागी फतेह खान और भाजपा के बागी रविंद्र सिंह भाटी ने मुकाबले को रोचक और चतुष्कोणीय बना दिया हैं, जबकि उदयपुरवाटी में भी मुकाबला चतुष्कोणीय है.

निर्दलीय और क्षेत्रीय दलों के प्रत्याशी बना रहे त्रिकोणीय संघर्ष

मौजूदा विधायक राजेंद्र गुढ़ा शिवसेना के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं. बसपा के संदीप सैनी भी मुकाबले में हैं. बस्सी सीट से पूर्व विधायक अंजू धानका निर्दलीय चुनाव लड़ रहीं हैं, जबकि भाजपा से बगावत कर जितेंद्र मीणा भी मैदान में हैं, जिससे मुकाबला चतुष्कोणीय हो गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details