जयपुर.राजस्थान में महिला अपराधों के बढ़ते मामलों को लेकर गहलोत सरकार को नसीहत देने व लाल डायरी लहरा कर विधानसभा से निलंबित होने वाले राज्य के पूर्व मंत्री राजेंद्र गुढ़ा अब शिवसेना में शामिल हो सकते हैं. चर्चा है कि आगामी 9 सितंबर को राजेंद्र गुढ़ा के बेटे के जन्मदिन के मौके पर होने जा रहे कार्यक्रम में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे भी शामिल होंगे. इसी दौरान गुढ़ा शिवसेना शिंदे गुट का दामन थाम सकते हैं. हालांकि, राजेंद्र गुढ़ा की राजनीति को लेकर कोई भी राजनीतिक पंडित सटीक आकलन नहीं लग सकता है. ऐसा इसलिए क्योंकि वो आखिरी वक्त में कोई निर्णय लेते हैं, लेकिन बेटे के जन्मदिन में महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे को बुलाकर उन्होंने कहीं न कहीं इस बात का संकेत दे दिया है कि वो शिवसेना शिंदे गुट में शामिल हो सकते हैं.
क्या भाजपा छोड़ेगी अलायंस के लिए सीट -राजेंद्र गुढ़ा कई बार यह साफ कर चुके हैं कि वह किसी भी हाल में भाजपा में शामिल नहीं होंगे. इतना ही नहीं वो अक्सर भाजपा के खिलाफ बयानबाजी भी करते रहे हैं. ऐसे में सवाल यह खड़ा होता है कि क्या गुढ़ा किसी ऐसी पार्टी में शामिल हो सकते हैं, जो भाजपा के अलायंस में है. इससे भी बड़ा सवाल यह है कि क्या भाजपा उदयपुरवाटी की सीट शिवसेना शिंदे गुट को देने के लिए तैयार होगी.