जयपुर. प्रदेश में अपने प्रचार की मुहिम को और धारदार बनाते हुए प्रदेश कांग्रेस कमेटी अब कांग्रेस गारंटी यात्रा निकालेगी. इस दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से सत्ता में वापसी पर किए गए 7 वादों को पार्टी जनता तक पहुंचाएगी. यात्रा के तहत प्रदेश के बड़े नेताओं को अलग-अलग संभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है, साथ ही तीन सह प्रभारियों को भी महत्वपूर्ण दायित्व सौंपे गए हैं. हालांकि इस बात का खुलासा अभी नहीं किया गया है कि यह गारंटी यात्रा कब और कहां से शुरू होगी, पर चर्चा है कि कांग्रेस इसकी शुरुआत बीकानेर से कर सकती है.
गारंटी यात्रा की जिम्मेदारी संभालेंगे बड़े चेहरे: कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा की ओर से जारी आदेश के मुताबिक इस यात्रा के लिए विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी को उदयपुर जोन, पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट को अजमेर संभाग, पूर्व मंत्री हरीश चौधरी को जोधपुर संभाग, कैबिनेट मंत्री गोविंद राम मेघवाल को बीकानेर डिवीजन, पूर्व सांसद भंवर जितेंद्र सिंह को जयपुर क्षेत्र, वरिष्ठ नेता मोहन प्रकाश को भरतपुर और कैबिनेट मंत्री प्रमोद जैन भाया को कोटा संभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है. इनके साथ ही एआईसीसी सचिव काजी निजामुद्दीन, वीरेंद्र सिंह राठौड़ और अमृता धवन को इन यात्राओं के कोऑर्डिनेशन की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
पढ़ें:Rajasthan Assembly Election 2023 : सीएम अशोक गहलोत ने दी फिर पांच गारंटी, 2 रुपए किलो गोबर खरीदने से लेकर चिरंजीवी आपदा राहत बीमा है खास
यात्रा के लिए पार्टी ने बनाए 7 प्रभारी
- सीपी जोशी, उदयपुर
- सचिन पायलट, अजमेर
- हरीश चौधरी ,जोधपुर
- गोविंद राम मेघवाल, बीकानेर
- भंवर जितेंद्र सिंह, जयपुर
- मोहन प्रकाश, भरतपुर
- प्रमोद जैन भाया ,कोटा
यात्रा के संयोजक:
- काजी निजामुद्दीन
- वीरेन्द्र राठौड़
- अमृता धवन
पढ़ें:Priyanka Gandhi Rally: कांग्रेस की सभी गारंटी दोहराईं, तेंदूपत्ता का काम करने वालों को बोनस 4 हजार देंगे, जाति जनगणना जरूरी
ये है कांग्रेस की गारंटी: कांग्रेस की सरकार बनने पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बीते दिनों जयपुर में एक वादा किया था कि गृहलक्ष्मी गारंटी के तहत परिवार की महिला मुखिया को सालाना 10,000 रुपए, प्रदेश के गौ पालकों को संबल देने के लिए 2 रुपए प्रति किलो की दर से गोबर की सरकारी खरीद, सरकारी कॉलेजों में एडमिशन लेने वाले स्टूडेंट्स को लैपटॉप दिए जाने, आंधी-तूफान जैसी प्राकृतिक आपदा से नुकसान होने पर 15 लाख रुपए तक के निःशुल्क बीमा की गारंटी, महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूलों की संख्या बढ़ाकर बच्चों को मुफ्त शिक्षा की गारंटी, प्रदेश के 1 करोड़ से अधिक परिवारों को सिर्फ 500 रुपए में गैस सिलेंडर और सरकारी कर्मचारियों को लिए ओल्ड पेंशन स्कीम का कानून बनाने की गारंटी दी है.
- परिवार की महिला मुखिया को हर साल 10,000 रुपए नकद
- राजस्थान के 1.04 करोड़ परिवारों के लिए 500 रुपए में गैस सिलेंडर
- सरकारी कर्मचारियों के लिए ओपीएस कानून लाया जाएगा
- गोधन गारंटी में 2 रुपए किलो गोबर खरीदी
- सरकारी कॉलेज के पहले साल के विद्यार्थियों को फ्री लैपटॉप/टैबलेट
- हर विद्यार्थी के लिए अंग्रेजी माध्यम शिक्षा की गारंटी
- 15 लाख रुपए तक की फ्री बीमा राहत
रंधावा ने किया ट्वीट: पार्टी के प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर रंघावा ने गारंटी यात्रा की जानकारी देते हुए लिखा कि कांग्रेस की 7 गारंटी को राजस्थान की जनता का शानदार समर्थन मिल रहा है. 'कांग्रेस गारंटी यात्रा' के तहत 7 गारंटियों को प्रदेश के हर घर तक पहुंचाने के लिए 7 प्रभारियों और 3 समन्वयकों को मनोनीत किया गया है. उन्होंने सभी को हार्दिक शुभकामनाएं भी दी, साथ ही भरोसा जताया कि पार्टी और कार्यकर्ता पूरी मेहनत के साथ कांग्रेस की इन गारंटियों को हर गांव-ढाणी तक पहुंचाकर सफल बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे.
पढ़ें:गहलोत सरकार की स्मार्ट फोन गारंटी कार्ड योजना को चुनौती, राजस्थान हाईकोर्ट ने पूछा- क्यों न इस आदेश को निरस्त किया जाए ?
वहीं बायतू विधायक हरीश चौधरी ने लिखा कि कांग्रेस की गारंटियों का लाभ राजस्थान के हर व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए 'कांग्रेस गारंटी यात्रा' शुरू की जा रही है. यात्रा को सफल बनाने के लिए मनोनीत सभी प्रभारियों व समन्वयकों को शुभकामनाएं. हमारा लक्ष्य है कि कांग्रेस की 7 गारंटी से राजस्थान के हर गांव-कस्बे को फायदा मिले.