जयपुर. राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के चुनावी रण में प्रचार परवान पर है. कांग्रेस नेता और पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी आज बूंदी और दौसा में सभा को संबोधित करने के बाद जयपुर पहुंचे. जहां वे हॉस्पिटल रोड स्थित प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वॉर रूम पहुंचे और वॉर रूम के साथियों से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने चुनावी अभियान का फीडबैक लिया और चुनावी रणनीति की समीक्षा भी की. इस दौरान राहुल गांधी ने वॉर रूम में कार्यरत हर एक कार्यकर्ता से मुकालात की. इसके बाद वे यहां से होटल के लिए रवाना हो गए.
इंदिरा गांधी को याद कर दी श्रद्धांजलि: पीसीसी वॉर रूम में राहुल गांधी ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जयंती के मौके पर उनकी तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. वॉर रूम पहुंचते ही उन्होंने सबसे पहले इंदिरा गांधी की तस्वीर पर पुष्प अर्पित किए और उन्हें श्रद्धांजलि दी.
चुनावी अभियान की रणनीतिक समीक्षा: राहुल गांधी ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वॉर रूम में सेंट्रल वॉर रूम कमेटी के चेयरमैन शशिकांत सेंथिल और सुमित भगासरा से चुनावी अभियान को लेकर फीडबैक लिया. इसके साथ ही चुनावी अभियान और रणनीति की समीक्षा भी की. उन्होंने टीम में शामिल सभी लोगों का हौसला बढ़ाया.