जयपुर. राजस्थान में कांग्रेस के अशोक गहलोत समर्थक मंत्री और विधायक तो अक्सर चौथी बार गहलोत सरकार नाम के नारे लगाते दिखाई देते हैं, लेकिन विधानसभा चुनाव के बाद अशोक गहलोत ही राजस्थान के मुख्यमंत्री बनेंगे, इसका दावा अब कांग्रेस के वह पर्यवेक्षक भी करने लगे हैं, जो दूसरे राज्यों से बुलाकर राजस्थान की अलग-अलग लोकसभा में लगाए गए हैं.
दरअसल शनिवार को जयपुर में कांग्रेस के वरिष्ठ पर्यवेक्षक मधुसूदन मिस्त्री वार रूम में राजस्थान की सभी 25 लोकसभा सीटों पर लगाए गए, पर्यवेक्षकों से एक-एक कर मुलाकात कर रहे हैं. हर लोकसभा में आने वाली विधानसभा सीटों पर कौन प्रत्याशी चुनाव जीत सकता है और क्या रणनीति विधानसभा में होनी चाहिए, इसे लेकर फीडबैक ले रहे हैं. ऐसे में अपना फीडबैक मधुसूदन मिस्त्री को देकर आए जालौर लोकसभा के पर्यवेक्षक रघु देसाई ने जालौर की सभी विधानसभा सीट जीतने का दावा तो किया ही, इसके साथ ही रघु देसाई ने विधानसभा चुनाव के बाद राजस्थान में कौन मुख्यमंत्री होगा इसका भी ऐलान कर दिया.