जयपुर. राजस्थान में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है. प्रदेश में 23 नवंबर को मतदान होगा. चुनाव आयोग की ओर से मतदान की तारीख का ऐलान करने के साथ ही आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है. इसके चलते मंत्रियों और विभिन्न बोर्ड-आयोगों के अध्यक्ष (राज्यमंत्री का दर्जा प्राप्त) पर कई पाबंदियां लागू हो जाएंगी. आचार संहिता लागू होने के बाद ये सरकारी गाड़ियों का इस्तेमाल भी नहीं कर पाएंगे. ऐसे में मंत्रियों, बोर्ड-आयोगों के अध्यक्षों ने उन्हें अलॉट सरकारी गाड़ियां मोटर गैराज विभाग को जमा करवाना शुरू कर दिया है. सोमवार दोपहर से ही सरकारी गाड़ियों का मोटर गैराज विभाग के पास पहुंचने का सिलसिला शुरू हो चुका है, जो रात तक जारी रहा.
मोटर गैराज विभाग के अधिकारियों का कहना है कि आदर्श आचार संहिता लागू होने के साथ ही गाड़ियां जमा होनी शुरू हो गई थी. मंत्रियों, आयोग और बोर्ड अध्यक्षों को भी इसकी जानकारी दी गई है. इनमें से कई अपने-अपने इलाके में दौरे पर थे, उन्होंने भी अपनी गाड़ियां जयपुर के लिए रवाना कर दी हैं जो रात तक गैराज में जमा हो जाएंगी.